Friday, November 8, 2024
HomeखेलBharat Vs SL : भारत ने पाकिस्तान को जहां धोया, वहीं आज...

Bharat Vs SL : भारत ने पाकिस्तान को जहां धोया, वहीं आज लंका की बारी! जानें मौसम का हाल

IND VS SL LIVE Cricket Score Updates : एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका (Bharat Vs SL) के बीच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले यह मुकाबला दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें सुपर-4 राउंड में अपने पहले मुकाबले को जीतकर यहां पहुंची हैं। इसलिए दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर होगी।

दोनों टीमों ने जीता अपना पहला मैच : रविवार और सोमवार दोनों दिन खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने 228 रनों की बड़ी दर्ज की। जबकि दूसरी ओर श्रीलंका (Bharat Vs SL) ने सुपर-4 राउंड के पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से मात दी थी। अब सुपर-4 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में भी दोनों टीमें जीत हासिल कर टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों ही टीमें ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है।

बराबरी की टक्कर देती हैं दोनों टीमें : भारत (Bharat Vs SL) और श्रीलंका की रायवलरी बेहद पुरानी है। दोनों पड़ोसी देश पिछले कई दशकों से एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते आ रहे हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 165 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें एकतरफा बढ़त बनाते हुए भारतीय टीम ने 96 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि श्रीलंका को केवल 57 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, एशिया कप में यह आंकड़े बराबरी के हो जाते हैं क्योंकि टूर्नामेंट में खेले गए 19 मैचों में से 10 मैचों में श्रीलंका, तो 9 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है।

क्या कहती है पिच और वेदर रिपोर्ट : पूरे टूर्नामेंट की तरह इस मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है। आज के दिन कोलंबो में 84 प्रतिशत बारिश की संभावना है। जबकि लगातार हो रही बारिश की वजह से मैदान का आउटफील्ड काफी धीमा हो गया है। साथ ही नमी की वजह से पिच भी गेंदबाजों के लिए मददगार बनी हुई है। ऐसे में आज का मुकाबला लो-स्कोरिंग देखने को मिल सकता है। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की ओर से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।