खेल

Bharat Vs Eng : अंग्रेजों को बिना खेले मिले 5 रन, अब 0/0 के बजाय 5/0 से पारी की शुरुआत करेगा इंग्लैंड

IND vs ENG Test : भारत-इंग्लैंड (Bharat Vs Eng) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन दिग्गज खिलाड़ी रविंचद्रन अश्विन से बड़ी गलती हो गई। इस गलती के कारण भारत पर पेनल्टी लगा। भारत की ही पारी में इंग्लैंड का खाता खुल गया। अब इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आएगी तो उसका स्कोर 0/0 से नहीं 5/0 से शुरू होगा।

भारत (Bharat Vs Eng) के पहली पारी के 102वें ओवर में अश्विन से बड़ी गलती हुई। बीच पिच पर दौड़ने के कारण अंपायर जोल विल्सन ने उन्हें चेतावनी दी। अश्विन ने अंपायर से बात भी की, लेकिन भारत पर पेनल्टी लगा। इंग्लैंड अपनी पहली पारी की शुरुआत 5/0 से करेगा।

भारत पर ये पेनल्टी इसलिए लगा क्योंकि गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन पहले एक चेतावनी भी दी गई थी। रविचंद्रन अश्विन से पहले रविंद्र जडेजा बीच पिच पर दौड़े थे। नियम के मुताबिक पहली बार ऐसा होने पर चेतावनी दी जाती है। दूसरी बार होने पर पेनल्टी लगता है। यह नियम बनाया गया है ताकि पिच को नुकसान होने से बचाया जा सके।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को 326/5 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। फिलहाल दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है। भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 408 रन बना लिए हैं। ध्रुव जुरेल और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं। रविचंद्रन अश्विन 37 रन बनाकर रेहान अहमद की बॉल पर कैच आउट हुए।

रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर जो रूट का शिकार हुए। रूट ने उन्हें कॉट & बोल्ड किया। कुलदीप यादव को जेम्स एंडरसन ने कॉट बिहाइंड कराया। इंग्लैंड से मार्क वुड 3 विकेट ले चुके हैं। भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने भी 131 रन की पारी खेली।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button