खेल

Bharat Vs Aus ODI : क्रिकेट के महाकुंभ शुरू होने के पहले कल कंगारूओं से भिड़ेंगे भारतीय शेर

India, Australia First ODI 2023 Mohali : 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट का महाकुंभ मतलब वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (Bharat Vs Aus ODI ) एक दूसरे से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। यह सीरीज दोनों ही टीमें के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक तरह से प्रैक्टिस की तरह होगी। वहीं अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में रौंद देती है तो वर्ल्ड कप में नंबर वन टीम का ताज लेकर जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच कल 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। यह भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।

मोहाली (Bharat Vs Aus ODI ) में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली है, जो विश्व कप के लिए अंतिम लीड के रूप में काम करता है, लेकिन कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद थी कि वे बाद में तीन मैचों की सीरीज में शामिल होंगे।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Bharat Vs Aus ODI ) के तेज गेंदबाज स्टार्क, मैक्सवेल और खुद कप्तान कमिंस चोट के बाद भारतीय दौरे पर वापसी कर रहे हैं। ये तीनों ही हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में भी शामिल नहीं थे। स्टार्क एशेज में लगी कमर की चोट से उबर रहे हैं। वहीं, मैक्सवेल पहले से ही पैटरनिटी लीव पर थे, वो टखने में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका से जल्दी चले गए थे। अब वो कल शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ेंगे।

कलाई की चोट से उबर चुके आस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पेट कमिंस को उम्मीद है कि वह तीनों मैच खेलेंगे, वहीं स्टीव स्मिथ भी एशेज के बाद कलाई की समस्या से जूझकर वापसी करेंगे। कमिंस ने कहा, ‘हम इन परिस्थितियों से अभ्यस्त होने और कुछ गेम जीतने की उम्मीद के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं, हम कुछ अलग कॉम्बिनेशन की कोशिश करेंगे। कुछ अलग-अलग खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा, हम वर्ल्ड कप में कैसे खेलेंगे इसकी संरचना तैयार करना चाहेंगे।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारत ने अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, स्पिनर कुलदीप यादव को पहले दो वनडे के लिए रेस्ट दिया है। पहले और दूसरे वनडे में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इस सीरीज (Bharat Vs Aus ODI ) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ-साथ भारतीय फैंस की नजरें टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी रविचंदन अश्विन पर होगी। वे लंबे समय बाद इस फार्मेट में वापसी कर रहे हैं। उन्हें 2023 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि टीम 27 सितंबर तक बदलाव कर सकती है। ऐसे में अश्विन का प्रदर्शन जोरदार रहा तो वे विश्व कप टीम में भी शामिल हो सकते हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button