Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़Baramkela Jp News : यहां बिना चढ़ावा नहीं होता कोई काम! सीईओ...

Baramkela Jp News : यहां बिना चढ़ावा नहीं होता कोई काम! सीईओ से हुई शिकायत

Sarangarh News : सूबे की सरकार बदल गई, सरकार में बैठे लोग बदल गए, कुर्सियों में बैठे अफसरों के चेहरे भी नए हो गए, लेकिन आज भी एक चीज नहीं बदली…वह है अवैध उगाही। पिछले पांच सालों में कांग्रेस शासनकाल में इसकी लगातार शिकायतें (Baramkela Jp News) आती रही, लेकिन इस बार पर कोई एक्शन नहीं हुआ। अब सत्ता बदलने के बाद भी अवैध उगाही करने के आदी हो चुके अधिकारियों-कर्मचारियों के कामकाज करने का तरीका नहीं बदला है। जबकि सीएम विष्णुदेव साय अफसरों को कामकाज करने के तरीके बदलने की नसीहत दे चुके हैं। इसके बाद भी बिना चढ़ावा कोई काम नहीं हो रहा।

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत (Baramkela Jp News) के तीन कर्मचारियों पर बिहान की एक सचिव ने अवैध उगाही करने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत जनपद पंचायत सीईओ से की है। जपं सीईओ से किए शिकायत में ग्राम पंचायत खम्हरिया के आश्रितग्राम कमलापानी निवासी सविता पटेल ने बताया है कि वह लक्ष्मी स्व सहायता समूह कमलापानी में सचिव हैं।

इन्होंने आरोप लगाया है कि समूह द्वारा बिहान योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं को जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ पीआरपी शीतल बर्मन द्वारा मानदेय भुगतान करने के एवज में पैसे की मांग की जाती है। पैसे नहीं देने की बात कहने पर काम छोड़ देने की धमकी दी जाती है। साथ ही यह भी दलील दी जाती है कि डीओ चक्रधर नायक को पैसे देने पर ही बिहान योजना के तहत लोन स्वीकृत किया जाता है।

वहीं जनपद पंचायत में एफएलसीआरपी कविता साहू द्वारा लोन फार्म भरने के एवज में पैसे की मांग की जाती है। इनके द्वारा डीओ चक्रधर नायक को पैसे देने पर ही लोन स्वीकृत होने की दलील दी जाती है। वहीं पैसे नहीं देने और किसी को बताने पर काम से निकालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

बिहान की सचिव ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके द्वारा अवैध उगाही और डराने धमकाने की वजह से लेंध्रा क्लस्टर में कार्यरत बिहान की कई एडब्ल्यू काम छोड़ चुके हैं। शिकायतकर्ता ने जनपद पंचायत सीईओ से मामले की निष्पक्ष जांच करने पर कई गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार उजागर होने की बात कही है।

इस मामले में जब जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ पीआरपी शीतल बर्मन से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाली बिहान की सचिव पिछले तीन चार महीने से काम नहीं कर रही हैं। इसलिए अब खुद की नौकरी बचाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है।