Friday, November 8, 2024
HomeखेलBAN vs AFG : बांग्लादेश ने एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया

BAN vs AFG : बांग्लादेश ने एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया

BAN vs AFG WC 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश (BAN vs AFG) ने जीत के साथ शुरुआता की है। 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से जीत दर्ज की। अफगान टीम 37.2 ओवर में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान (BAN vs AFG ) को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले विकेट के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 47 रन जोडे़, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरे। गुरबाज के 47 रनों के अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका।

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शाकिब ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज ने 9 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शौरीफुल इस्लाम को 2, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज (57) और नजमुल हसन शांतो ने (59*) ने शानदार पारियां खेली। वहीं, अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह को 1-1 विकेट मिला।