बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ठेकेदारों के द्वारा मनमानी की शिकायतें लगातार आ रही हैं कार्य की जल्दीबाजी में ग्रामीण सड़कों को किस प्रकार से नुकसान पूछा जा रहा है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 5 करोड रुपए लागत से पुरुषोत्तमपुर मार्ग का निर्माण करीब 5 माह पूर्व कराया गया था ठेकेदार के द्वारा सड़क के दोनों ओर सड़क पट्टी में पाइप डालने के लिए मनमानी रूप से गड्डा दिया गया जिससे अब सड़क के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है वही जब जानकारी इसकी ग्रामीणों के द्वारा जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव को दी तो वे मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई एवं मनमानी रूप से कार्य किए जाने का विरोध किया। जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे क्षेत्र में अधिकांश कार्यों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहे हैं जिससे गांव गांव के लोगों में आक्रोश है। दूसरे प्रदेशों के ठेकेदारों के द्वारा मनमानी रूप से जल्दी बाजी में कार्य कराया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।कई बार शिकायत होने के बाद भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत के कारण गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है। जिसका नतीजा यह है कि लोक निर्माण विभाग का सड़क जो करीब 5 करोड रुपए लागत से पुरुषोत्तमपुर में बना था वह सड़क के दोनों और जल जीवन मिशन के ठेकेदार के द्वारा पाइप डालने के लिए गड्ढा कर दिया गया जिससे सड़क का अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। ग्राम पुरुषोत्तमपुर के पूर्व उप सरपंच शिव कुमार ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में हो रहे कार्य में मनमानी बरती जा रही है कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया जा रहा है यहां तक की ग्रामीण सड़क को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है सड़क सड़क के किनारे गड्ढा मनमानी रूप से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अनुभाग अधिकारी सुनील चौरसिया ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित सड़क के दोनों और रोड पट्टी में गड्ढे कर दिए जाने की जानकारी मिली है मौके का निरीक्षण करा ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।