Friday, November 8, 2024
Homeधर्मBalrampur News : महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं...

Balrampur News : महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, धूमधाम से निकाली शिवजी की बारात

रामानुजगंज। महाशिवरात्रि में नगर के सभी शिवालयों में पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया था वही महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा आयोजित शिव बारात में तो श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक जनसैलाब देखने को मिला। बाजे गाजे, शिव परिवार के साथ निकाली गई शिव बारात की भव्यता देखते बन रही थी शिव बारात में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित हुई। मां महामाया मंदिर में शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि नगर में वर्षो से महाशिवरात्रि विशेष धूमधाम से मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा कई दिन पूर्व से तैयारियां प्रारंभ कर दी जाती हैं महाशिवरात्रि के दिन नगर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताता पूजा अर्चना के लिए लग गया था वही शाम को निकले शिव बारात में तो भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा नगर के प्राचीन शिव मंदिर से शिव परिवार की भव्य झांकी बाजे गाजे के साथ निकली। शिव बारात नगर के प्रमुख चौक चौराहे से गुजरी इस दौरान जगह-जगह भक्ति भाव के साथ आरती उतार कर एवं पुष्प वर्षा कर शिव बारात का स्वागत किया गया। शिव विवाह मां महामाया मंदिर में संपन्न हुआ इस दौरान पुजारी जितेंद्र पांडे एवं विनय पांडे के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विवाह के अनुष्ठान संपन्न कराएं। आयोजन समिति के प्रमुख रमन अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर इस बार श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक जनसैलाब दिखा। शिव बारात में जन भावनाओं के अनुरूप समिति के द्वारा इस बार व्यापक स्तर में व्यवस्थाएं की गई थी। आयोजन को सफल बनाने में महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद अशोक जायसवाल, उदय गुप्ता, कौशल जैसवाल, श्याम कुशल पांडे,अजय गुप्ता, विकास दुबे, आशीष गुप्ता, महेश अग्रवाल, सनोज दास, प्रमोद कश्यप, अंकित गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विपुल सिंह, अनूप कश्यप, अंकित गुप्ता, पवन गुप्ता, सुमित गुप्ता सहित नगरवासी सक्रिय रहे।