Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़Balrampur News : थप्पड़ कांड : मिट गए गीले शिकवे, मिठाई खाकर...

Balrampur News : थप्पड़ कांड : मिट गए गीले शिकवे, मिठाई खाकर मिटाई एक-दूसरे की कड़वाहट

रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सहकारी बैंक की रामानुजगंज शाखा के दो कर्मियों को थप्पड़ जडऩे के मामले में शनिवार को दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया है। विधायक ने दोनों बैंक कर्मियों को मिठाई खिलाकर मामले का पटाक्षेप किया। दोनों बैंक कर्मियों ने भी विधायक को मिठाई खिलाई। थप्पड़ कांड को लेकर सहकारी बैंक कर्मियों ने सामूहिक हड़ताल का एलान किया था और दो दिनों तक पांच जिलों की 30 शाखाओं में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। विधायक ने भी किसानों के साथ बैंककर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बता दें कि तीन अप्रैल सोमवार को हुई जब एक किसान की शिकायत पर विधायक बृहस्पति सिंह सहकारी बैंक की रामानुजगंज शाखा पहुंचे। उन्होंने बैंक के लिपिक राजेश पाल एवं भृत्य अरविंद सिंह को बैंक के बाहर बुलाया और सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में उन्हें एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरा घटनाक्रम बैंक के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना के विरोध में सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने दो दिनों की हड़ताल का एलान करते हुए बुधवार एवं गुरुवार को भी अवकाश लेकर सामूहिक हड़ताल पर रहे। इसके कारण सरगुजा संभाग के पांच जिलों सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं जशपुर के सभी बैंक शाखाओं में कामकाज पूर्णत: ठप रहा। इधर मामले में विधायक ने गुरुवार को हजारों की संख्या में किसानों के साथ आंदोलन करते हुए बैंक प्रबंधन एवं कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बैंक में किसानों से दुव्र्यव्हार एवं कमीशनखोरी का आरोप लगा जांच की मांग की थी। विधायक के आक्रामक रुख से बैंककर्मी भी बैकफ ुट पर आ गए। मामले में शुक्रवार को अंबिकापुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटनाक्रम को किसानों के बीच का आपसी मामला बता दिया था। शनिवार को बैंक कर्मियों एवं विधायक के बीच आपसी बातचीत हुई और दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। यह भी तय किया गया कि मामले में दोनों तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। विधायक ने कर्मचारियों को मिठाई खिलाई व कर्मियों ने भी विधायक को मिठाई खिलाकर मामला खत्म कर दिया। घटना को लेकर विधायक और कर्मचारियों ने अफ सोस जताया है।