Sarangarh-Bilaigarh

Awas Plus Survey : आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण का शुभारंभ, पात्र परिवारों को लाभ से जोड़ने का संकल्प

Baramkela News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत (Awas Plus Survey) अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 के ग्राम पंचायत कुम्हारी एवं आश्रित ग्राम मेडरा में ‘मोर दुआर साय सरकार’ महाभियान के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के तहत ग्राम कुम्हारी के वार्ड क्रमांक 05 (डीपापारा मोहल्ला) में पात्र परिवारों का सर्वे प्रारंभ किया गया।

सर्वेक्षण (Awas Plus Survey) का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य डा अभिलाषा कैलाश नायक, तिजामती सिदार और विशाखा चौहान के घर जाकर किया गया, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में घर-घर सर्वे की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया गया।

सर्वेक्षण कार्य (Awas Plus Survey) में बीडीसी गणेशी चौहान, सरपंच सरस्वती रामसागर पटेल, उपसरपंच इन्द्रमती पटेल, पंच निराबाई सारथी एवं तुलाराम पटेल, अंजूलता पटेल सहित पंचायत स्तर के अधिकारी राजपाल चौहान (ग्राम रोजगार सहायक), दयाराम पटेल (आवास मित्र) एवं सविता पटेल (कृषि मित्र) सक्रिय रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पात्र परिवारों को आवास योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनका जीवन स्तर सुधारना है। ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई और सरकार की इस पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button