राजनांदगांव

Avedh Dhan Jabt : धान का अवैध भंडारण और परिवहन, 306 क्विंटल धान जब्त

Chhattisgarh News : राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम डोंगरगांव एके पुसाम के नेतृत्व में राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने डोंगरगांव, अर्जुनी एवं कुमरदा क्षेत्र के कोचियों और बिचौलियों के अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर जप्ती की कार्रवाई की गई। अवैध धान भण्डारण के 499 कट्टा धान और अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर 266 कट्टा धान जप्त (Avedh Dhan Jabt) किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव अश्वन कुमार पुसाम ने बताया कि डोंगरगांव अनुविभाग के अंतर्गत नगर पंचायत डोंगरगांव, ग्राम अर्जुनी, महाराजपुर, धनगांव, सेवताटोला एवं अन्य ग्रामों में धान के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के गोदाम का स्थल जांच एवं अनुविभाग डोंगरगांव अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में धान (Avedh Dhan Jabt) का अवैध परिवहन का औचक जांच किया गया।

जिसके अंतर्गत ग्राम सेवताटोला डोंगरगांव में अंकित टे्रडर्स, सक्षम ट्रेडर्स, विद्याश्री ट्रेडर्स, अमरचंद जैन फुटकर विक्रेता ग्राम अर्जुनी तथा अन्य गोदाम की जांच की गई। जिसमें अंकित ट्रेडर्स डोंगरगांव में बी 1 रजिस्टर संधारण नहीं करने पर 250 कट्टा धान, सक्षम टे्रडर्स डोंगरगांव में मंडी एक्ट के तहत 160 कट्टा धान, सुदामा यादव द्वारा अतुल राईस मिल लालबाग राजनांदगांव से बिना अनुज्ञा, बिना परिवहन पास के बांधाबाजार जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी मुरारी के गोदाम में अवैध परिवहन करते 125 कट्टा धान जप्त (Avedh Dhan Jabt) किया गया।

ग्राम गिरगांव से खुर्सीपार छुरिया में वाहन चालक द्वारा धान विक्रय हेतु अवैध परिवहन किये जाने पर 71 कट्टा धान, डोंगरगांव से केरेगांव छुरिया विकासखंड में अवैध परिवहन करते 70 कट्टा धान, अमरचंद जैन फुटकर विक्रेता अर्जुनी में मंडी एक्ट के तहत 53 कट्टा धान तथा ग्राम धनगांव में 36 कट्टा धान की जप्ती की कार्रवाई की गई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button