छत्तीसगढ़

Audit Rajeev Mitan Scheme : पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की इस योजना का ऑडिट कराएगी सरकार

Rajeev Mitan Mitan Club : कांग्रेस सरकार में शुरू की गई राजीव मितान योजना (Audit Rajeev Mitan Scheme) के लिए जारी किए गए बजट का ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है। खेल विभाग की संचालक ने इस संबंध में सभी जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 2 मार्च को खेल संचालनालय में संचालक तनुजा सलाम ने जिला खेल अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सभी जिलों को राजीव मितान योजना के तहत प्रदान की गई राशि का ऑडिट रिपोर्ट और उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का निर्देश दिया गया।

साथ ही छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के लिए जारी किए गए राशि की भी उपयोगिता प्रमाण पत्र (Audit Rajeev Mitan Scheme) जिलों से मांगा गया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत करोडों रुपए के भ्रष्टाचार होने के आरोप है, जिसके बाद इसके बजट के ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है। खेल मंत्री ने भी विधानसभा सत्र के दौरान इस योजना के व्यय की जांच कराने की बात कही थी।

कांग्रेस सरकार के समय राजीव मितान योजना के क्रिवान्वयन के लिए 132 करोड़ से ज्यादा का बजट जिला स्तरीय समितियों को जारी किया गया था। इस राशि के खर्च पर भ्रष्टाचार होने के आरोप लगे थे। इसी कारण वर्तमान सरकार ने इस योजना को बंद करते हुए इसमें व्यय की गई अब तक की राशि की जांच कराने का फैसला लिया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button