Gariaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 24 घंटे में दो बैंक को लूटने (Attempt ATM Robbery Gariaband) की कोशिश गई की थी। पुलिस ने इस मामले में एक धान कोचिए अरूण ध्रुव और एक नाबालिग समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।
कर्ज से लद चुका धान कोचिया भरपाई के लिए पहले आनलाइन गेमिंग खेला, फिर सीधे बैंक लूटने की साजिश रची। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट में प्रयुक्त सामग्री, बैंक से निकाले गए कैमरा, डीवीआर और अन्य सामान जब्त किया गया है।
गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि शहर के केनरा बैंक एटीएम में 26 सितंबर की रात और 27 सितंबर की रात पाण्डुका ग्रामीण बैंक में सेंधमारी (Attempt ATM Robbery Gariaband) का प्रयास हुआ था। जांच के बाद मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपित अरुण ध्रुव, उसके साथी टिकेश्वर यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीओपी ने कहा कि मुख्य आरोपित अरुण ध्रुव धान की खरीदी-बिक्री करता था। इसमें नुकसान होने की वजह से भारी कर्ज में डूबा था। इस नुकसान की भरपाई के लिए उसने मोबाइल गेम खेला, लेकिन इसमें भी नाकाम रहा और कर्ज में डूब गया। उसने अपने कर्ज चुकाने के लिए अपराधिक रास्ता अपनाने का फैसला किया। अपने साथी टिकेश्वर यादव और एक नाबालिग को साथ लेकर इस योजना को अंजाम देने की ठानी।
एटीएम को लूटने साथ ले गए थे गैस कटर (Attempt ATM Robbery Gariaband)
पहली चोरी की कोशिश 26 सितंबर की रात केनरा बैंक के एटीएम पर की गई। जहां आरोपितों ने कुल्हाड़ी से एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के आने की आहट सुनकर आरोपित वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद आरोपितों को इतना समझ में आ गया कि एटीएम कुल्हाड़ी से नहीं टूटेगा।
इसलिए अगले दिन उन्होंने गरियाबंद स्थित कोमल ट्रैक्टर ट्राली से गैस सिलेंडर और गैस कटर चोरी किया और उसके बाद आरोपितों ने पांडुका के ग्रामीण बैंक के ताले को गैस कटर की मदद से काट कर काकर काटने का प्रयास किया, जो विफल रहा। चोरी में नाकाम रहने के बाद वे बैंक के सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को लेकर भाग गए ताकि सुराग न छोड़े।
लेकिन गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर की लोकेशन की मदद से तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। तीनों ने सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को मालगांव नदी में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढ निकाला।