Friday, November 8, 2024
HomeखेलAsia Cup Super 4 : एशिया कप सुपर-4 राउंड चढ़ेगा बारिश की...

Asia Cup Super 4 : एशिया कप सुपर-4 राउंड चढ़ेगा बारिश की भेंट!

Asia Cup 2023 Super-4 round : पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup Super 4) के अधिकांश मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने थे। ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट में सुपर-4 राउंड के मुकाबले शुरू हो गए हैं। इस राउंड का पहला मुकाबला लाहौर के मैदान पर खेला गया था। जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर सात विकटों से एकतरफा जीत हासिल की थी। अब सुपर-4 राउंड के शेष बचे पांचों मुकाबले अगले एक हफ्ते में श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने हैं। लेकिन कोलंबो शहर के वेदर फॉरकॉस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि सुपर-4 राउंड के सभी मुकाबले बारिश के भेंट चढ़ जाएंगे। हालांकि, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबले खेला जा सकता है क्योंकि फाइनल मुकाबले के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अगर सुपर-4 राउंड के सभी मुकाबले बारिश के भेंट चढ़ गए तो कौन-सी दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा?

एक भी मुकाबला नहीं खेला गया तो ऐसा होगा प्वॉइंट्स टेबल

अगले एक हफ्ते में होने वाले सुपर-4 के पांचों मुकाबले पर बारिश का साया है। अगर सभी के सभी मुकाबले बारिश के भेंट चढ़ जाते हैं तो मेजबान पाकिस्तान टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने सुपर-4 राउंड में अपने पहले मुकाबले में जीतकर दो प्वॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। अगर टीम के अगले दोनों मुकाबले रद्द हो जाते हैं तो उसके पास 4 प्वॉइंट्स होंगे और टीम फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी।

ऐसे ही बांग्लादेशी टीम टूर्नामेंट से सीधे बाहर हो जाएगी क्योंकि टीम के पास एक मैच खेलने के बाद भी शून्य प्वॉइंट्स हैं। अगर उसके दोनों मुकाबले बारिश के भेंट चढ़ते भी हैं तो उसके पास केवल दो प्वॉइंट्स होंगे। जबकि श्रीलंका और भारतीय टीम के पास तीन-तीन प्वॉइंट्स होंगे क्योंकि दोनों ही टीमों ने इस राउंड में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। अगर दोनों टीमों के सभी मैच बारिश की वजह से धूल जाते हैं तो दोनों के पास बांग्लादेश से ज्यादा प्वॉइंट्स रहेंगे।

इस अनोखे तरीके से होगा दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला

बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद भी सात बार की एशिया कप विजेता भारत और डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका दोनों ही टीमों में फाइनल मैच खेलने का पेंच फंसेगा। इसका कारण यह होगा कि दोनों ही टीमों के पास तीन-तीन प्वॉइंट्स होंगे और दोनों ही टीमों कोई मैच नहीं खेलेंगी इसलिए उनके नेट-रन रेट भी शून्य रहेगा। ऐसे में टूर्नामेंट की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला बड़े ही अनोखे तरीके से होने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों टीमों के कप्तानों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए एक टॉस हो सकता है। जिस टीम का कप्तान यह टॉस जीतेगा वह टीम टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खिताब के लिए खेलेगी।