खेल डेस्क। एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना हॉन्ग कॉन्ग से है. इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम यदि इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह सुपर-चार में अपना स्थान पक्का कर लेगी. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने महज 26 बॉल पर 64 रन बनाए जिसमें छह छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. वहीं विराट कोहली ने 44 बॉल पर 59 रनों की पारी खेली. कोहली की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल था. सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर में चार छक्के की मदद से कुल 26 रन बनाए. इसके चलते भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया है. सूर्या ने 26 बॉल पर ही 64 रन ठोक दिए. वहीं कोहली ने भी 59 रनों की पारी खेली.टीम को मुश्किल से निकाला : भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स के लिए खुशखबरी है. टीम इंडिया के किंग विराट कोहली एक बार फिर रंग में लौट आए हैं. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने एशिया कप से पहले एक लंबा ब्रेक लिया था, यहां उन्होंने वापसी की और दूसरे ही मैच में फिफ्टी जड़ दी. विराट कोहली ने अपनी इस स्पेशल पारी में 59 रन बनाए. कोहली ने 44 बॉल खेलीं, इनमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्पीड को बढ़ाया और अंत में तेज़ी से रन बटोरे. विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 98 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. भारत की पारी 20 ओवर में 192/2 के स्कोर पर खत्म हुई.
A 6⃣ by #KingKohli that left us 😍!
Stand up & 👏 @imVkohli for his magnificent 5⃣0⃣ & watch him, LIVE NOW in #INDvHK, only on Star Sports & Disney+Hotstar.
DP World #AsiaCup2022 #ViratKohli #BelieveInBlue #TeamIndia pic.twitter.com/aCLBD4xT3f
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2022