Sunday, October 6, 2024
HomeखेलAsia Cup 2023 : एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, कई...

Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, कई बड़े खिलाडिय़ों को किया बाहर

Asia Cup 2023 : एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरेगी. शादाब खान को उपकप्तान चुना गया है. एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें एक बड़ा नाम गायब है. पाकिस्तान ने अपने स्टार खिलाड़ी शान मसूद को बाहर कर दिया है. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बुधवार को टीम घोषित की.

पाकिस्तान का 18 सदस्यीय स्क्वॉड 22 से 26 अगस्त के बीच श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके बाद इस स्क्वॉड से सऊद शकील को बाहर किया जाएगा और 17 सदस्यीय का स्क्वॉड एशिया कप खेलने उतरेगा. पाकिस्तान की टीम अपने अभियान का आगाज 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में करेगी. इसके बाद श्रीलंका में 2 सितंबर को भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी .

पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम में फहीम अशरफ का नाम काफी चौंकाने वाला रहा, जिनकी करीब 2 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई. बतौर तेज गेंदबाज बॉलिंग ऑलराउंडर उनके आने से टीम को फायदा मिल सकता है. फहीम ने पाकिस्तान के लिए पिछला वनडे मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

पाकिस्तान स्क्वॉड : बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान मीर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीद अफरीदी, हारिस रऊफ