Friday, October 18, 2024
HomeबिजनेसAnand Mahindra FIR Case : महिंद्रा कंपनी ने कहा एयरबैग में नहीं...

Anand Mahindra FIR Case : महिंद्रा कंपनी ने कहा एयरबैग में नहीं थी खराबी, गाड़ी पलटने का था मामला

Mahindra Company Official Statement : उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद गोपाल महिंद्रा (Anand Mahindra FIR Case) समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, कानपुर के जूही एरिया के रहने वाले राजेश मिश्रा ने अपने बेटे डॉ अपूर्व मिश्रा को स्कॉर्पियो गाड़ी गिफ्ट की थी। उनका कहना है कि उन्होंने आनंद महिंद्रा की तरफ से गाड़ी की खूबियों और सुरक्षा के बारे में विज्ञापन दिखाया गया। इससे प्रभावित होकर 2 दिसंबर 2020 को वह जरीब चौकी स्थित तिरुपति ऑटो से एक ब्लैक स्कॉर्पियो 17.39 लाख रुपए में खरीदी थी।

जनवरी 2022 में एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हो गई। आरोप था कि गाड़ी की एयरबैग नहीं खुलने के कारण उसके बेटे की मौत हुई। इस मामले में उन्होनें आनंद महिंद्रा सहित कंपनी के 13 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अरोप लगाते हुए एफआईआर (Anand Mahindra FIR Case) दर्ज करवाई थी। अब इस मामले में महिंद्रा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

इस मामले के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि, यह मामला 18 महीने से अधिक पुराना है, और रिपोर्ट की गई घटना जनवरी 2022 में हुई थी। आरोप यह था कि गाड़ी में एयरबैग नहीं थे। हम इस बात की स्पष्ट रूप से पुष्टि करना चाहते हैं कि 2020 में निर्मित स्कॉर्पियो एस9 वैरिएंट में एयरबैग थें। हमने जांच की और पाया कि एयरबैग में कोई खराबी नहीं पाई गई थी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, यह गाड़ी पलटने का मामला था। ऐसी स्थिति में फ्रंट के एयरबैग नहीं खुलते हैं।

हमारी टीम ने अक्टूबर 2022 में एक विस्तृत तकनीकी जांच पूरी की थी। कंपनी ने कहा कि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, और कंपनी अरगे किसी भी आवश्यक जांच के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महिंद्रा कंपनी ने पीडि़त परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति रखती है और उनके दुख के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।