खेल

Bharat Vs Aus : वर्ल्ड कप से पहले भारत की करारी हार… क्लीन स्वीप का सपना भी टूटा

IND vs AUS Rajkot ODI Live Score : राजकोट वनडे में ऑस्ट्र‍ेल‍िया ने भारतीय टीम (Bharat Vs Aus ) को 66 रनों से शिकस्त दी है. यह सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच था. मगर सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. मैच जीतने के लिए भारत के सामने 353 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम 286 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

टीम (Bharat Vs Aus ) के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (2 या ज्यादा मैचों की) में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है. 

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 352 रन बनाए थे.  ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. उनके बाद स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.

353 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम (Bharat Vs Aus ) ने शानदार शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 72 रन बना लिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने 78 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 65 बॉल का सामना किया। इस साझेदारी को ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों 61 बॉल पर 70 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को ग्लैन मैक्सवेल ने रोहित को कॉट एंड बोल्ड करके तोड़ा।

टॉप ऑर्डर में रोहित-कोहली के अर्धशतकों के बाद मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर जिम्मेदारी संभालने में नाकाम रहा। नंबर-4 पर अय्यर ने 48 रन बनाए। शेष 3 बैटर्स 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। केएल राहुल 26, सूर्या 8 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button