Sunday, October 6, 2024
HomeराजनीतिAmit Jogi : 'कका' और 'भतीजे' के बीच 'लिटिल जोगी' की एंट्री….!

Amit Jogi : ‘कका’ और ‘भतीजे’ के बीच ‘लिटिल जोगी’ की एंट्री….!

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने राज्य की सबसे अधिक चर्चित सीट पाटन से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। सोमवार को अमित जोगी ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया।

ज्ञात हो कि पाटन विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी से सांसद विजय बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। अमित जोगी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुचें।

इस प्रकार अब पाटन विधानसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और जोगी कांग्रेस से अमित जोगी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक चुके हैं। इस प्रकार सभी की नजर अब पाटन विधानसभा सीट पर आकर टिक गई हैं। अमित जोगी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र हैं।

अजीत जोगी पहले कांग्रेस में थे तो अमित जोगी (Amit Jogi) भी कांग्रेस के ही नेता थे। वह अपने पिता की तरह मरवाही विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भी रह चुके हैं। साल 2020 में अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी ही पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। कांग्रेस ने पाटन विधानसभा से मुख्यमंत्री भूपेश को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने सांसद विजय बघेल को टिकट दिया है।

अब अमित जोगी (Amit Jogi) के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। गौरतलब हो कि मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार का जाति प्रमाण-पत्र रद्द किए जाने से अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी चुनाव नहीं लड़ सके थे।

मैं पीडि़तों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं : नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला, वादाखिलाफ ी, नियमितीकरण, आवास, शराबबंदी और भ्रष्टाचार पीडि़त हैं। मैं इन सबका प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। कई विकल्प थे, मैं चाहता तो दो सीटों से लड़ सकता था।

मैंने पाटनवासियों के कहने पर यहां से चुनाव लडऩे का फैसला लिया है। जनसंपर्क और जनसभाएं की, उसमें जो लोगों का प्यार मिला उससे अभिभूत हूं। ये चुनाव मैं सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। ये चुनाव एक ताकतवर दाऊ परिवार बनाम पार्टी के गरीब अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के अधिकार का है। मैं तो केवल चेहरा हूं प्रत्याशी प्रत्याशी पाटनवासी हैं।