Thursday, October 17, 2024
HomeखेलAfghanistan vs South Africa : पाकिस्तान के बाद अफ्रीका को दिन में...

Afghanistan vs South Africa : पाकिस्तान के बाद अफ्रीका को दिन में दिखे तारे…

Afghanistan vs South Africa : अगस्त और सितंबर 2024 यह दोनों महीने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए काफी अहम साबित हुए हैं. इस दौरान करीब एक महीने (21 अगस्त से 21 सितंबर) में दो ऐसे बड़े उलटफेर हुए हैं. जिसने इंटरनेशनल खासकर एशियाई क्रिकेट को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है.

इस दौरान दो ऐसे बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं, जिन्होंने फैन्स को रोमांचित किया है. इसमें बांग्लादेश टीम का पाकिस्तान को उसी के घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने से अफगानिस्तान (Afghanistan vs South Africa) टीम का साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराना शामिल है.

दरअसल, अगस्त के महीने में बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. तब पाकिस्तान समेत दुनियाभर के फैन्स को यही उम्मीद थी कि बांग्लादेश टीम कड़ी टक्कर दे सकती है, लेकिन उसका सीरीज जीतना तो नामुमकिन सा ही है. मगर नतीजों ने फैन्स को ना केवल चौंकाया, बल्कि उन्हें आश्चर्य में डाल दिया है.

बांग्लादेश ने सभी को गलत साबित करते हुए पाकिस्तान को ना सिर्फ हराया उसे टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इन नतीजों ने पाकिस्तान टीम पर भी कई बड़े सवाल उठाए. उससे ज्यादा बांग्लादेश की जमकर तारीफ हुई है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 10 विकेट और दूसरे मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

इसके बाद अब अफगानिस्तान टीम की बारी थी अपने फैन्स को चौंकाने की. इस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को करारी शिकस्त दी थी.

अब इस टीम ने एक बार फिर फैन्स को चौंकाते हुए साउथ अफ्रीकी टीम (Afghanistan vs South Africa)  को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है. इस टीम ने सीरीज के पहले दो मैचों में 6 विकेट और फिर 177 रनों के बड़े अंतर से हराया था. हालांकि तीसरे वनडे में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाई. यह सीरीज UAE में खेली गई. इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब एक महीने (21 अगस्त से 21 सितंबर) के अंदर दो बड़े उलटफेर देखने को मिले.