SL vs NZ 1st Test : श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs NZ Test) का पहला मुकाबला गॉल में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने 63 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के पांचवें दिन 211 रनों पर सिमट गई.
श्रीलंका की जीत के हीरो स्पिनर प्रभात जयसूर्या रहे, जिन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 26 सितंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा.
मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. रवींद्र ने 168 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल रहे. इसके अलावा टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने 30-30 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट लिए. वहीं दूसरे स्पिनर रमेश मेंडिस को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं.
इससे पहले श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 309 रन बनाए थे. दिमुथ करुणारत्ने (83), दिनेश चांदीमल (61) और एंजेलो मैथ्यूज (50) ने श्रीलंका के लिए अर्धशतकीय पारियां खेलीं. भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने छह विकेट झटके थे. वहीं विलियम ओ’रूर्के ने तीन विकेट हासिल किए.
मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए थे. कामिंदु मेंडिस ने अपना तूफानी फॉर्म बरकरार रखते हुए शानदार 114 रनों का योगदान दिया. कामिंदु ने 173 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए.
कुसल मेंडिस ने भी अर्धशतकीय (50) योगदान दिया था. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के ने पांच सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं ग्लेन फिलिप्स और एजाज पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.
जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 340 रन बनाए और उसने पहली पारी के आधार पर 35 रनों की बढ़त ली. टॉम लाथम ने 70, डेरिल मिचेल ने 57 और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 55 रनों का योगदान दिया था. प्रभात जयसूर्या ने चार और रमेश मेंडिस ने तीन सफलताएं हासिल कीं.
टिम साउदी की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को ये हार काफी चुभने वाली है. इस हार के चलते भारत दौरे से पहले कीवी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी गिरेगा. न्यूजीलैंड को 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. दूसरी ओर श्रीलंका ने इस जीत से बता दिया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. श्रीलंका ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.