Chhattisgarh News : रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा (Abhanpur Assembly) सीट से भाजपा के प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के खिलाफ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।
चुनाव आयोग से किए गए अपनी शिकायत में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू द्वारा आदर्श आचार संहिता नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए 18 अक्टूबर को लगभग 10-12 बस के माध्यम से लगभग 6-7 सौ व्यक्तियों को गिरौदपुरी दर्शन कराने लेकर गए। उक्त वाहनों और लोगों के खाने पीने की व्यवस्था बीजेपी प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू के समर्थित जनपद सदस्य जितेन्द्र बंजारे को एवं अन्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया था।
कांग्रेस ने आरोप लगाए है कि उक्त बसों में गए लोगों में से मृतक उधो प्रसाद घृतलहरे ग्राम नायकबांधा, तहसील-अभनपुर के द्वारा गिरौदपुरी में फांसी लगाने की बात सामने आई है। मृतक के पुत्र राहुल घृतलहरे ने मीडिया के समक्ष बयान दिया है कि बीजेपी वाले समाज के नाम पर गिरौदपुरी धाम दर्शन हेतु ले गये थे।
यह आरोप लगाया है और अभनपुर विधानसभा (Abhanpur Assembly) क्रं. 53 के बीजेपी प्रत्याशी इन्द्र कुमार साहू के द्वारा गिरौदपुरी दर्शन हेतु उक्त सभी लोगों को ले जाने की बात बताया है जो कि आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है। इसलिये इन्द्र कुमार साहू के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग चुनाव आयोग से की गई है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधि विभाग डॉ. देवा देवांगन, नंद कुमार पटेल, मोइनुद्दीन कुरैशी, कहकशा दानी, विजय राठौर, अंकित मिश्रा, ज्ञानेश्वर यदु, राम शंकर सोनकर, सादिक अली उपस्थित थे।