रायपुर। हिंदुस्तान इस समय गंभीर संकटों से जूझ रहा है। देश में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच खतरनाक ‘ब्लैक फंगस’ ने दस्तक दे दी। भारत के गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा और अब छत्तीसगढ़ कोरोना के साथ-साथ गंभीर बीमारी ब्लैक फंगस से जूझ रही। सीजी में शनिवार की दोपहर तक करीब 45 केस ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं। इन संकटों के बीच अब भारत पर चक्रवाती प्रहार हो गया है। जी हां.. ‘ताऊ ते’ नामक यह तूफान देश के पश्चिमी तट से टकरा सकता है और आसपास के राज्यों के मौसम को प्रभावित कर सकता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हिंद महासागर और अरब सागर के बीच सोमवार को बना कम दबाव का क्षेत्र लक्षद्वीप से गुजरते हुए डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया। शनिवार सुबह यह ‘ताऊ ते’ तूफान में बदल जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक यह उत्तर से उत्तर-पश्चिमी दिशा में भारतीय पश्चिमी तट से करीब 300 किमी दूरी पर सामानांतर बढ़ रहा है। मंगलवार तक यह गुजरात में द्वारका और कच्छ के सामने होगा।तूफान के दौरान 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तेज बारिश का अनुमान है। गौरतलब है कि तेज आवाज करने वाली छिपकली को ‘ताऊ ते’ कहा जाता है। इस नए तूफान का नाम ‘ताऊ ते’ नाम म्यांमार की ओर से दिया गया है
केंद्र सरकार सक्रिय, इन राज्यों में राहत बल तैनात: इस चक्रवाती तूफान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार इस तूफान से भी निबटने के लिए सक्रिय हो गई है। शनिवार को एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) ने राहत और बचाव कार्यों के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में 53 टीमें तैनात की हैं। इनके अलावा 24 टीमें स्टेंडबाई में तैयार हैं। तूफान के चलते इस बार मानसून केरल में तय समय से एक दिन पहले 31 मई को दस्तक दे देगा।