Saturday, November 9, 2024
Homeखेलपहले ओवर में 15 रन लुटाने वाले हर्षल पटेल ने 5 विकेट...

पहले ओवर में 15 रन लुटाने वाले हर्षल पटेल ने 5 विकेट लेकर एमआई को 159 रनों पर रोका, हेलिकॉप्टर शॉट के चक्कर में क्रुणाल का बैट टूटा

रायपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में  9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पांच विकेट लेकर एमआई की कमर ही तोड़ दी। जबकि हर्षल पटेल ने अपने स्पेल की शुरूआत बेहद खराब रही। उन्होंने अपने पहले ओवर में 15 रन लुटाए थे। आखिरी ओवर में महज 1 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। MI टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 128 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 30 बॉल में 37 रन जोड़े और 6 विकेट गंवाए। एमआई के लिए ओपनर  क्रिस लिन 35 बॉल पर 49 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी बॉल पर उनका कैच लिया। पारी के चौथे ओवर में मुंबई को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 15 बॉल पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें विराट कोहली और युजवेंद्र चहल ने रनआउट किया। 94 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। सूर्यकुमार 23 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। काइल जेमिसन की बॉल पर डिविलियर्स ने उनका कैच लपका। तेज रन बटौरने के चक्कर में 135 रन पर टीम ने चौथा विकेट गंवाया। हर्षल पटेल ने हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेजा। हार्दिक 13 रन ही बना सके। इसके बाद ईशान किशन भी क्रीज पर नहीं टिक सके। हर्षल ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया और आखिरी ओवर्स में मुंबई की तेज रन बनाने की रणनीति को धीमा कर दिया।

सिराज ने आसान कैच टपकाया: RCB ने एक बड़ा मौका गंवा दिया। शानदार गेंदबाजी के बाद फील्डिंग के लिए लौटे सिराज ने एक आसान कैच टपका दिया। हर्षल पटेल की धीमी लेकिन शॉर्ट गेंद को इशान ने हुक किया, लेकिन गेंद बाउंड्री पार करने की बजाए डीप फाइन लेग पर खड़े सिराज के पास गई। सिराज इस आसान कैच को लपक नहीं पाए और इशान को जीवनदान मिल गया। इसके बाद हर्षल ने ईशान किशन को एलबीडब्ल्यू आउट कर हिसाब किताब चुकता कर लिया। 

हेलिकॉप्टर शॉट के चक्कर में क्रुणाल का बैट टूटा: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या का बैट टूट गया। क्रुणाल महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे। यह ओवर तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का था।