Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरPDS Rice News : सरकारी राशन दुकान में गरीबों को मिलने वाला...

PDS Rice News : सरकारी राशन दुकान में गरीबों को मिलने वाला सरकारी चावल खाने लायक नहीं!

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रामचंद्रपुर विकासखंड में बंटने वाला चावल (PDS Rice News) पिछले माह भी बहुत से हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण नहीं मिला। वहीं इस माह भी गुणवत्तापूर्ण चावल बहुत से हितग्राहियों को नहीं मिला। स्थिति यह है कि हितग्राही चावल ले गए परंतु वह खाने लायक नहीं है। किसी प्रकार से राशन दुकानदारों द्वारा बांटकर चावल खत्म किया गया।

नान के क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के गोदाम प्रभारी एवं कर्मचारियों के मिली भगत से सारे खेल को अंजाम दिया जा रहा है। समय-समय पर इसके जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है, जिस कारण से हितग्राही ठगे जा रहे हैं।

जो चावल गुणवत्तापूर्ण नहीं है। उन्हें बहुत ही दूरस्थ ग्रामों में भेजा जाता है। जहां कोई आवाज भी नहीं उठा पाता है। वहीं नजदीक के भी राशन दुकानों के लाट में उसे घुसा दिया जाता है। पिछले माह कई राशन दुकानों में खराब चावल को लेकर हितग्राहियों ने आवाज उठाया परंतु उन्हें समझा कर चावल दे दिया गया कि इस बार ऐसा ही आ गया है अगले फ्रेश फेस चावल आएगा।

परंतु इस मन भी कई राशन दुकानों में चावल आए हैं वह गुणवत्तापूर्ण नहीं है अधिकांश राशन दुकानों में जो गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं है उन्हें फ्रेश चावल के लाट के साथ मिलकर भेजा गया है।

टूट की मात्रा भी है अधिक (PDS Rice News)
क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के गोदाम प्रभारी एवं कर्मचारियों के मिली भगत से 25 परसेंट से अधिक टूट वाला चावल भी हितग्राहियों को बटने को जा रहा है। राशन दुकानों में चावल को भेज कर इसे खपा दिया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को शासन के मंशा अनुरूप चावल नहीं मिल पा रहा है।