Congress Candidate Nomination Rally : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा (Raipur South By election) के लिए गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पहले गांधी मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस में अंदरूनी कलह एक बार फिर देखने को मिला।
दरअसल, नामांकन रैली के बीच कांग्रेस के दिग्गजों में एक पल के लिए तल्खी दिखी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बीच शायद सब कुछ सामान्य नहीं।
प्रचार के लिए निकली गाड़ी पर एक-एक कर सभी नेता चढ़ रहे थे। सबसे पहले भूपेश बघेल चढ़ गए। फिर उन्होंने ऊपर आने के लिए चरणदास महंत को हाथ दिया, बघेल का हाथ थामकर महंत चढ़ गए।
महंत के पीछे बैज थे ऊपर आना चाह रहे थे। बघेल ने दीपक बैज की ओर हाथ बढ़ाया। बैज ने हाथ नहीं पकड़ा। एक अन्य कार्यकर्ता का हाथ पकड़कर ऊपर चढ़ गए। जरा मायुस होकर भूपेश बघेल ने ये देखा और अपना हाथ पीछे कर लिया।
बृजमोहन को भाजपा ने किसी लायक नहीं समझा (Raipur South By election)
इससे पहले भूपेश बघेल ने मंच से कहा था कि भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल को किसी के लायक नहीं समझा। बृजमोहन को आप लोगों ने मंत्री बनाया था, लेकिन उन्हें हटाकर सुनील सोनी को टिकट दे दी गई। अब बृजमोहन अग्रवाल आकाश शर्मा को बाहरी कह रहे हैं, इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है।
गांधी मैदान में सभा के दौरान आकाश शर्मा बोले बीजेपी मुझे बाहरी बताती है, जबकि भाजपा के ही अजय चंद्राकर सुनील सोनी को हराने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में पिछले 10 महीनों से अपराध बेलगाम है। रायपुर दक्षिण में बुनियादी सुविधाएं नहीं है, जबकि भाजपा इसे अपना गढ़ कहती है, यह चुनाव एक सामान्य घर के लड़के का है।