Thursday, November 21, 2024
HomeराजनीतिSunil Soni BJP Candidate : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी...

Sunil Soni BJP Candidate : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने इन्हें बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस नेता ने खरीदा नामांकन फार्म

Chhattisgarh News : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित (Sunil Soni BJP Candidate) कर दिया है। पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है। इधर, शनिवार को कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने भी नामांकन फॉर्म ले लिया है। हालांकि कांग्रेस ने अब तक नाम की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने 8 राज्यों की 25 लोकसभा-विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।

रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा (Sunil Soni BJP Candidate) की थी।

क्षेत्र के विकास के लिए करूंगा काम : सुनील सोनी
टिकट मिलने पर सुनील सोनी ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति का आभारी हूं कि मुझ पर विश्वास करके टिकट दिया है। जो विश्वास इस क्षेत्र में भाजपा के प्रतिनिधि के प्रति कायम है उसे भंग नहीं करूंगा। ईमानदारी के साथ काम करूंगा। रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता से मेरा वादा है कि वहां पूर्व में विधायक व मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के काम को आगे बढ़ाऊंगा। वह मुझे यहां काम करने का मौका दें और कमल छाप को भारी मतों से जिताएं।

 

नगर निगम सभापति ने खरीदा नामांकन

शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन फॉर्म खरीदा। प्रमोद दुबे अभी निगम में सभापति भी हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि, समय कम है इसलिए नामांकन फॉर्म खरीदा गया है। यदि पार्टी मुझे मौका देगी, तो नामांकन दाखिल करूंगा। वहीं, दीपक बैज इस मामले में मीडिया में प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे। इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस के झगड़े दिखाई दे रहे हैं।

पहले ही दिन 8 नामांकन फॉर्म खरीदे गए

जिला प्रशासन के मुताबिक, रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को पहले दिन ही 8 नामांकन आवेदन खरीदे गए। इनमें लोकजन शक्ति पार्टी जनशक्ति सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश से अभ्यर्थी जया राव, सुंदर समाज पार्टी से अभ्यर्थी रामकुमार अजगल्ले, निर्दलीय अभ्यर्थी राधेश्वर गायकवाड़, राइट टू रिकॉल पार्टी से अभ्यर्थी चंपालाल हैं।

निर्दलीय आशीष पांडे, धूं-सेना से अभ्यर्थी नीरज सैनी, समाजवादी पार्टी से मनीष श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रमोद दुबे ने नामांकन आवेदन खरीदा है। नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 30 अक्टूबर को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी।