Gauri Khan Net Worth : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी और फिल्म निर्माता-डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) 8 अक्टूबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाई। उन्होंने ना केवल शाहरुख के दम पर अपना नाम कमाया है बल्कि वो बिजनेस की दुनिया में भी काफी मशहूर है। गौरी खान भले ही फिल्मों की दुनिया में एक्टिव ना हो लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
फिल्म निर्माता-डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) 8 अक्टूबर को 54 साल की हो गई। वो भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वो कही पर भी जाती हैं तो अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं।
अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी गौरी खान अच्छे से बेलेंस कर के चलती हैं। वैसे तो वो एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं, लेकिन वो और भी कई सारे काम करती हैं।
बता दें कि उन्होंने किंग खान के साथ मिलकर साल 2000 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में काम करती हैं।
उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म मैं हूं ना से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं
प्रोड्यूसर बनने के साथ वो इंटीरियर डिजाइनर बनी और इसके पहले उन्होंने अपना घर मन्नत सजाया था। जब शाहरुख खान और गौरी खान ने अपना घर लिया था तो उस समय उनके पास सारे पैसे खत्म हो गए थे। ऐसे में गौरी ने अपने ही दम पर घर को नया लुक दिया था।
गौरी खान ने अपने ही नहीं बल्कि बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियों के घर को भी यूनिक लुक दिया है। इसमें कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है।
1725 करोड़ रुपए की हैं मालकिन (Gauri Khan)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी खान करीब 1725 करोड़ की मालकिन हैं। भारत से लेकर दुबई तक में अपना कारोबार फैलाया हुआ है और उनका मुंबई से लेकर दिल्ली, अलीबाग, लंदन, दुबई और लॉस एंजेलिस तक करोड़ों का आशियाना है।
ग्रेजुएशन के बाद किया इंटीरियर डिजाइन का किया कोर्स
गौरी खान के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली में एक कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है, और ग्रेजुएशन लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरा किया है। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी से 6 महीने का इंटीरियर डिजाइन का कोर्स किया था।