70th National Film Awards : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ। इस पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित कर रही है। इस इवेंट में तमामा कला के क्षेत्र के लोगों के सम्मानित किया जाता है। इसी दौरान इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से 74 वर्षीय एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को सम्मानित किया गया।
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई है। वहीं एआर रहमान के भी सातवीं बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तो वहीं नीना गुप्ता को फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।
मिथुन चक्रवर्ती ने कही ये बात (Mithun Chakraborty)
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यह सम्मान प्रदान किया है। अभिनेता काफी भावुक नजर आए और कहा कि पहले मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था, अब कोई शिकायत नहीं है। भगवान ने सूद सहित सब वापस कर दिया।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा, ‘अभी तक खुमार में हूं, इतनी बड़ी इज्जत है। भगवान का शुक्रिया। जितनी तकलीफें उठाईं, लगता है भगवान ने सूद सहित वापस कर दीं’। मिथनु से जब पूछा गया कि आपने अब तक सिनेमा में क्या बदलाव देखे हैं? आज की पीढ़ी से क्या उम्मीद हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘सपना तो सभी देखते हैं। बहुत से प्रतिभाशाली बच्चे हैं, जिन्हें पैसों की तकलीफ है। उनसे कहूंगा कि हिम्मत नहीं छोड़ना, सपने देखना मत छोड़ना’।
विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्टर: प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा
बेस्ट फीचर फिल्म : कच्छ एक्सप्रेस
बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र
बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट एक्टर : ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम)
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री, साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009 (मलयालम फिल्म)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (ऑरिजिनल): आनंद एकार्शी, आट्टम (मलयालम)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग): अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चितेला (गुलमोहर)
बेस्ट साउंड डिजाइन: आनंद कृष्णमूर्ति (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट एडिटिंग: महेश भुवानंद, आट्टम (मलयालम)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: अपराजितो (बंगाली फिल्म)
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन: निक्की जोशी, कच्छ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
बेस्ट मेकअप: सोमनाथ कुंडू, अपराजितो (बंगाली फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट लिरिक्स: नौशाद सदर खान (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट कोरियोग्राफी: जानी मास्टर और सतीश कृष्णन (तिरुचित्राम्बलम)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन: अनबरिव (के. जी. एफ. चैप्टर 2)
स्पेशल मेंशन: मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए, म्यूजिक डायरेक्टर संजय सलिल फिल्म ‘kadhikan’
फिचर फिल्म विनर्स
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी): गुलमोहर
बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू): कार्तिकेय 2
बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल): पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1
बेस्ट फीचर फिल्म (टीवा): सिकाइसल (Sikaisal)
बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम): साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009
बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़): के. जी. एफ. चैप्टर 2
बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी): वाल्वी
बेस्ट फीचर फिल्म (पंजाबी): बागी दी धी
बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया): दमन
बेस्ट फीचर फिल्म (बंगाली): काबेरी अंतर्धान
बेस्ट फीचर फिल्म (असमिया): एमुथि पुथी