Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइमSex Racket Exposed : नेपाल और यूपी की लड़कियां बुलाकर होटल कारोबारी...

Sex Racket Exposed : नेपाल और यूपी की लड़कियां बुलाकर होटल कारोबारी कराता था बुकिंग, 9 गिरफ्तार

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जिस्मफरोशी (Sex Racket Exposed) के धंधे का पर्दाफाश किया है। शहर के कारोबारी युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए नेपाल, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित रायपुर और दुर्ग की युवतियों का गैंग बनाया, जिसके बाद आरोपी उनकी बुकिंग लेकर होटलों में देह व्यापार कराता रहा। पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर 8 लड़कियों और युवक को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सरकंडा के मोपका चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि मोपका के विवेकानंद कॉलोनी के एक मकान में बाहर की लड़कियां आकर रुकीं हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध है।

इस पर घटना की जानकारी सीएसपी सिद्धार्थ बघेल को दी गई। फिर एसपी रजनेश सिंह से मार्गदर्शन लेकर संदेहियों की जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस की टीम ने कॉलोनी के मकान में दबिश दी, जहां एक युवक और 8 लड़कियां मिली।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मसानगंज निवासी विकास भोजवानी पिता चंद्रप्रकाश भोजवानी (40) ने युवतियों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से संपर्क किया था। इस दौरान उसने उन्हें बिलासपुर में आकर काम करने का ऑफर दिया।

पैसे कमाने की लालच में आकर लड़कियां यहां काम करने के लिए तैयार हो गई। लिहाजा, युवक ने उनके लिए विवेकानंद कॉलोनी में किराए पर मकान लिया, जिसके बाद वो देहव्यापार (Sex Racket Exposed)के लिए बुकिंग लेने लगा।

पुलिस ने देह व्यापार करने वाली युवतियों के साथ ही आरोपी युवक से पूछताछ की, तब बताया गया कि आरोपी युवक एक बुकिंग के लिए युवतियों को 3 से 5 हजार रुपए देता था। वहीं, वह ग्राहकों से दो से ढाई गुना यानी 5 से 15 हजार रुपए वसूलता था।

आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि बिलासपुर और आसपास के जिलों के युवकों का नेटवर्क तैयार किया गया था। इसमें युवक ग्राहकों से बुकिंग लेता था और लड़कियों को होटल भेजता था। युवतियां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उसकी थी और होटल बुकिंग ग्राहक बनकर आए युवक खुद कराते थे।

नेपाल, यूपी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की लड़कियां (Sex Racket Exposed)

पुलिस ने बताया कि पकड़ी गईं युवतियों में एक नेपाल की रहने वाली है। इसी तरह दूसरी लड़की उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की है। जबकि, चार लड़कियां रायपुर और दुर्ग-भिलाई की रहने वाली हैं। सभी यहां काम करने के बहाने आई थीं और देहव्यापार करने लगी थी।