Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमFree Fire Game : फ्री फायर गेम ने फिर एक मासूम की...

Free Fire Game : फ्री फायर गेम ने फिर एक मासूम की ली जान, 1 महीने में 4 बच्चों ने किया सुसाइड

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन फ्री फायर गेम (Free Fire Game) खेलने की लत थी। उसी में पूरा दिन लगा रहता था।

इसी की वजह से डिप्रेशन में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है। महीने भर में 4 बच्चे मोबाइल के लिए खुदकुशी कर चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग का नाम रवि कुमार तिर्की है, जो करही कछार गांव का रहने वाले था। बताया जा रहा है कि लाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में मिली है। यहां पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकी हुई थी।

मृतक रवि के पिता दादूराम तिर्की ने बताया कि बेटे ने कक्षा 6वीं तक की पढ़ाई की थी। आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं करा सके। बेटा घर पर ही रहता था। फ्री फायर गेम खेलते रहता था। मानसिक दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया होगा।

छत्तीसगढ़ में मोबाइल की जिद पूरी नहीं होने पर पिछले एक माह में 4 बच्चे अपनी जान दे चुके हैं। चारों ही मामलों में बच्चे अपने पेरेंट्स से मोबाइल और उसमें गेम (Free Fire Game) खेलने की डिमांड करते थे। विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों की मोबाइल की लत उनके मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा बनती जा रही है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर में मोबाइल फोन नहीं मिलने पर 15 साल की लड़की ने खुदकुशी कर ली थी। उसका शव सोमवार सुबह पेड़ से फांसी पर लटकता हुआ मिला। लड़की कई दिनों से अपनी मां से मोबाइल दिलाने की मांग कर रही थी। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 13 साल के बच्चे को पिता ने देर रात मोबाइल देने से मना कर दिया। इससे नाराज बेटे ने रात को ही अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली थी। देर रात करीब ढाई बजे दादी ने बाथरूम में लटकती उसकी लाश देखी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग के बाद पिता ने कम नंबर आने और मोबाइल में गेम खेलने को लेकर बेटे को फटकार लगाई थी। बेटे ने कमरे में पंचिंग बैग के बेल्ट से फंदा बनाकर झूल गया। पूरा मामला स्मृति नगर चौरी के विनोभा नगर जुनवानी का है।