Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाTeacher Suspended : शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले प्रधान पाठक...

Teacher Suspended : शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले प्रधान पाठक निलंबित

Manendragarh chirmiri bharatpur News : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बाला प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक पारसराम वर्मा को निलंबित (Teacher Suspended) कर दिया गया है। शराब के नशे में स्कूल में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित करने कार्रवाई की है।

प्रधान पाठक पर आरोप है कि, 27 जुलाई को स्कूल में शराब के नशे में अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 और 3 का उल्लंघन माना गया है।

जिसके कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 उपनियम 1 (क) के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में वर्मा का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

आरोप है कि उन्होंने 27 जुलाई 2024 को विद्यालय में शराब के नशे में अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी। शिकायत मिलने पर कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तहसीलदार केल्हारी द्वारा जांच की गई।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पारसराम वर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बाला विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को निलंबित (Teacher Suspended) कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।