DC vs CSK 2024 : 903 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant Comeback) फिर क्रिकेट में धुंआधार वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। IPL में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) से थी। महज 32 गेंदों में 51 रन बनाकर विजाग के स्टेडियम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fifty) ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर टीम ने CSK के सामने एक चैलेंजिंग स्कोर खड़ा किया।
दिसंबर 2022 के अंत में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। घुटने सबसे ज्यादा प्रभावित था। कई महीने हॉस्पिटल में रहने के बाद भी पंत को चल नहीं पा रहे थे। लंबे रिहैब से गुजरने के बाद 15 महीने बाद आईपीएल से उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। सीजन के पहले दो मैच में पंत कुछ कमाल नहीं कर सके। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत का बल्ला जमकर बोला।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fifty) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्हें एक हाथ से छक्का मारने के लिए जाना जाता है। 18वें ओवर में 5वीं गेंद पर पंत ने मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ एक हाथ से छक्का जड़ दिया। पंत का शॉट डीप स्क्वायर लेग पर बाउंड्री लाइन के बाहर दर्शकों के बीच जाकर गिरा। वह यहीं नहीं रुके। 19वें ओवर में शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे पंत को यॉर्कर फेंकी। इसे उन्होंने हेलीकॉप्टर अंदर में बिना पैर हिलाए फ्लिप करके चौके के लिए भेज दिया।
ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगाया। 31 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। 19वें ओवर में पंत ने पथिराना के खिलाफ 4 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। हालांकि फिफ्टी लगाने के बाद अगली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में वह हवा में मार बैठे और कैच आउट हो गए। 32 गेंदों पर 51 रनों की अपनी पारी में ऋषभ पंत ने 4 चौके और तीन छक्के जड़े।