Friday, November 22, 2024
HomeखेलPBKS vs DC : करन-लिविंगस्टोन ने पलट दिया पूरा मैच

PBKS vs DC : करन-लिविंगस्टोन ने पलट दिया पूरा मैच

Punjab kings vs Delhi Capitals : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर हुई. इस मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन रहे. इंग्लैंड के इन दो स्टार खिलाड़ियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने चार गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल किया.

पंजाब (PBKS vs DC) की टीम ने एक समय सौ रन पर चार विकेट खो दिए थे. उसके बाद करन-लिविंगस्टोन के बीच हुई 67 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया. सैम करन ने 47 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. लिविंगस्टोन ने ही आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर विजयी सिक्स लगाया. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) की शुरुआत अच्छी रही थी. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. हालांकि दोनों ही ओपनर्स अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा पाए. मार्श ने 20 और वॉर्नर ने 29 रन बनाए. फिर शाई होप (33) ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाए, हालांकि वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

होप के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई. 454 दिन बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 18 रन बनाकर चलते बने. दिल्ली के एक समय 147 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे. ऐसे में अभिषेक पोरेल ने तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे. इस दौरान पोरेल ने आखिरी ओवर हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन बटोरे. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए.