Raipur T20 Match : रायपुर में 23 को क्रिकेट का महा रोमांच, टिकट दरें घोषित, जानें कब से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री

By admin
5 Min Read
Raipur T20 Match

Raipur Stadium : राजधानी रायपुर 23 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐतिहासिक और रोमांचक मुकाबले (Raipur T20 Match) का साक्षी बनने जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बड़े आयोजन को लेकर CSCS की ओर से बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें टिकट व्यवस्था, दर्शक सुविधाओं और स्टेडियम प्रबंधन से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की गईं। यह मुकाबला न केवल खेल प्रेमियों के लिए खास होगा, बल्कि रायपुर को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।

प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि रायपुर में होने वाला यह T20 मुकाबला (Raipur T20 Match) आधुनिक सुविधाओं, सख्त सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है। संघ ने साफ किया कि मैच के दौरान टिकट व्यवस्था से लेकर खानपान तक हर स्तर पर पारदर्शिता और अनुशासन का पालन किया जाएगा, ताकि दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

CSCS ने जानकारी दी कि इस बहुप्रतीक्षित (Raipur T20 Match) के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 15 जनवरी की रात 7 बजे से शुरू हो जाएगी। दर्शक ticketgenie.in वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे टिकट खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति को ऑनलाइन अधिकतम चार टिकट खरीदने की अनुमति दी गई है, जिससे अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले को देखने का अवसर मिल सके। छात्रों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके तहत 800 रुपये में छात्र टिकट उपलब्ध कराई जाएगी, हालांकि एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी।

Raipur T20 Match विभिन्न श्रेणियों में दरें तय

टिकट दरों को लेकर संघ ने स्पष्ट किया कि विभिन्न श्रेणियों में दरें तय की गई हैं, ताकि हर वर्ग के दर्शक अपनी सुविधा और बजट के अनुसार टिकट खरीद सकें। अपर सिटिंग की टिकट 2000 रुपये रखी गई है, जबकि लोअर सिटिंग की टिकटें 2500, 3000 और 3500 रुपये में उपलब्ध होंगी। सिल्वर श्रेणी की टिकट 7500 रुपये, गोल्ड की 10,000 रुपये और प्लैटिनियम श्रेणी की टिकट 12,500 रुपये तय की गई है। इसके अलावा कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25,000 रुपये रखी गई है, जिससे बड़े उद्योग समूह और कॉर्पोरेट दर्शक भी (Raipur T20 Match) का लुत्फ खास अंदाज में उठा सकें।

 

संघ ने यह भी बताया कि ऑनलाइन खरीदी गई टिकटों का फिजिकल रिडेंप्शन 19 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित काउंटरों पर पहचान पत्र दिखाकर टिकट प्राप्त की जा सकेगी। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिडेंप्शन प्रक्रिया को सरल और व्यवस्थित रखा जाएगा, ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके। CSCS का कहना है कि (Raipur T20 Match) के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ भी समन्वय किया जा रहा है।

स्टेडियम के भीतर खानपान व्यवस्था

स्टेडियम के भीतर खानपान व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। संघ ने स्पष्ट किया कि फूड स्टॉल संचालकों को अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम लिखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही स्टेडियम परिसर में फूड मेन्यू और उनके दाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे, ताकि दर्शकों से मनमानी वसूली न हो और पारदर्शिता बनी रहे। यह कदम (Raipur T20 Match) को दर्शक-हितैषी और सुव्यवस्थित आयोजन बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

कुल मिलाकर, 23 जनवरी को होने वाला यह मुकाबला रायपुर के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रहा है। टिकटों की बिक्री शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और माना जा रहा है कि स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading