Thursday, November 7, 2024
HomeखेलIPL 2024 Rishabh Pant : ऋषभ पंत खेलेंगे आईपीएल, लेकिन नहीं मिलेगी...

IPL 2024 Rishabh Pant : ऋषभ पंत खेलेंगे आईपीएल, लेकिन नहीं मिलेगी ये जिम्मेदारी

Rishabh Pant IPL 2024 : आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024 Rishabh Pant) के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. हालांकि, देश में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए अभी सिर्फ शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल ही आया है. अब चुनावों की तारीखों के एलान के बाद ही बाकी मैचों के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के पहले फेज में सात मैच खेलने हैं. लीग का शेड्यूल जारी होने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत (IPL 2024 Rishabh Pant) को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कप्तान पंत आईपीएल 2024 के पहले फेज यानी टीम के शुरुआती सात मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.

पार्थ जिंदल ने पंत की फिटनेस को लेकर कहा कि वह अच्छे और फिट दिख रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद से वह प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ अभ्यास मैच खेले और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी की. उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी.

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अच्छे से दौड़ रहे हैं. उन्होंने विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया है. वह निश्चित तौर पर आईपीएल 2024 के पहले फिट हो जाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि वह आईपीएल 2024 का पहला मैच खेलेंगे और वह शुरुआत से ही कप्तानी करेंगे. हालांकि, पहले सात मैच हम उन्हें बतौर बल्लेबाज ही खिलाएंगे. इस दौरान वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ पंत के आने से टीम अब काफी मजबूत दिख रही है. हमारे पास एक मजबूत ग्रुप है और ट्रस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ियों के साथ बहुत विकल्प भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिच मार्श भी हैं. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी.