Friday, October 18, 2024
Homeस्वास्थ्यBalouda Chc : उत्कृष्ट कार्य के लिए बलौदा सीएचसी के कर्मचारी हुए...

Balouda Chc : उत्कृष्ट कार्य के लिए बलौदा सीएचसी के कर्मचारी हुए सम्मानित

Janjgir News : 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा (Balouda Chc) में झंडा फहराने पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जनों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य बलौदा अंतर्गत अस्पताल एवं फील्ड से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसमें खंड चिकित्सा अधिकारी डां. उमाकांत तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा (Balouda Chc), डा. पीएस बैस जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड बलौदा में क्रियाशील संस्थागत प्रसव हेतु स्वास्थ्य केन्द्र खिसोरा बुडगहन, करमा, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सर्वाधिक कार्ड निमार्ण में योगदान के लिए मानसी देवांगन, टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम, सुरेश खुटे, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम हेतु रविशंकर पटेल, NQAS व कायाकल्प में पुरुस्कृत संस्था जर्वे ब पंतोरा गतवा को प्रशस्ति देकर का सम्मान किया गया।

अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य एवं सहयोग के लिए बीपीएम पार्थ प्रताप सिंह, नीलसागर यादव, लव कुमार तिवारी, संतकुमार कुम्हकार, प्रदीपा तिवारी, श्वेता सिंग, मुरली धर यादव, अशोक टानडेय सत्येन्द्र गुप्ता, अनुराग सिंह, मुकेश यादव, अनिल कुमार, योग्यलता मिरी, कमलेश सिदार, करिश्मा सोनी, इत्यादि कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया।