Chhattisgarh Election Police Checking : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोड़ा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 करोड़ रुपए की साडिय़ां जब्त की हैं। आशंका है कि ये साडिय़ां (Sarees Seized) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए लाई जा रही थीं। फिलहाल, पुलिस इस बारे में ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
वहीं, बसना थाना क्षेत्र में भी 55 हजार रुपए की साडिय़ां (Sarees Seized) जब्त की गई हैं। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सिंघोड़ा थाना पुलिस ओडिशा सीमा से सटी अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ओडिशा के बरगढ़ की ओर से आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 04 एलई 5608 आता हुआ नजर आया। जांच करने पर उसमें साडिय़ां लोड पाई गईं।
पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान 16 हजार साडिय़ां जब्त की गईं। बाजार में इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई गई है। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर इन साडिय़ों से संबंधित कोई बिल या रसीद पुलिस को नहीं दिखा सका। ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम सहदेव राना (34) बताया। वो झांरखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है।
इतने बड़े पैमाने पर साडिय़ां कहां ले जाई जा रही थी, इसे लेकर ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में उसने बताया कि वो चिरकुंडा धनबाद से साड़ी लोड कर सूरत लेकर जा रहा था। हालांकि पुलिस को शक है कि साडिय़ां छत्तीसगढ़ चुनाव में मतदाताओं को बांटकर वोटर्स को प्रभावित करने के लाई जा सकती हैं।
सिंघोड़ा थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि ट्रक में प्लास्टिक की 99 सफेद बोरियां मिली। खोलकर देखने पर उनसे 16 हजार साडिय़ां बरामद हुईं। ट्रक ड्राइवर साडिय़ों (Sarees Seized) का बिल्टी चालान सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं सका, इसलिए साडिय़ों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
महासमुंद जिले के ग्राम नवागांव में भी उडऩदस्ता और बसना पुलिस ने राजेश भोई नाम के व्यक्ति के घर से 275 साडिय़ां जब्त की हैं, जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपए है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक की ओर से गठित उडऩदस्ता अलग-अलग जगहों पर छापे मार कर कार्रवाई कर रहा है।