Rahul Gandhi Chunavi Sabha : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Rajnandgoan Sabha) को लेकर सियासी पारा हाई हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी रण में उतर चुके हैं। साथ ही विधानसभा में स्टार प्रचारकों और दिग्गज नेताओं का दौरा भी शुरू हो चुका है।
इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने 28 अक्टूबर को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर और कोंडागांव जिले के फरसगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र पर जमकर गरजे।
वहीं आज 29 अक्तूबर को राजनांदगांव (Rajnandgoan Sabha) दौरे पर रहेंगे। आज दोपहर में स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में आम जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि राजनांदगांव विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है, जिसका कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह। वे इसी सीट चुनाव लड़ते हैं।
इस बार कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले गिरीश देवांगन पर दांव खेला है। गिरीश देवांगन एक प्रत्याशी जरुर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के करीबी होने के कारण भूपेश बघेल का यहां दांव लगा है। मतलब पूर्व सीएम के खिलाफ सीएम को ही चुनाव लड़ना माना जा रहा है।
लगातार राजनीतिक पार्टियों द्वारा आम सभाएं और कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे। शहर के स्थानीय स्टेट स्कूल मैदान में आम सभा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर लगभग एक बजे राहुल गांधी और कांग्रेस के आला नेता राजनांदगांव पहुंचेंगे और आमसभा (Rajnandgoan Sabha) को संबोधित करेंगे।
Rahul Gandhi : गारमेंट फैक्ट्री में बना कोट, समूह की महिलाओं ने राहुल गांधी को किया गिफ्ट