Palak Tiwari Bold Look : डीप नेकलाइन गाउन में छाईं पलक तिवारी, प्रिंसेस अवतार ने मचाया तहलका

By admin
3 Min Read
Palak Tiwari Bold Look

Palak Tiwari Latest Photos : श्वेता तिवारी की लाडली बेटी और उभरती अभिनेत्री पलक तिवारी (Palak Tiwari Bold Look) ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। भले ही वह अभी सीमित फिल्मों में नजर आई हों, लेकिन स्टाइल स्टेटमेंट और बोल्ड फैशन सेंस के मामले में पलक किसी भी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। यही वजह है कि वह अक्सर अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

पलक तिवारी20 साल की पलक तिवारी (Palak Tiwari Bold Look) हर आउटफिट को बेहद ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है और उनके हर नए फोटोशूट का फैंस बेसब्री से इंतजार करता है।पलक तिवारीहाल ही में पलक (Palak Tiwari Bold Look)  ने डीप नेकलाइन फ्लोरल गाउन में अपनी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।पलक तिवारीइन तस्वीरों में पलक (Palak Tiwari Bold Look)  किसी फेयरी टेल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। उनका यह लुक इतना आकर्षक है कि फैंस की नजरें उनसे हट ही नहीं रही हैं।पलक तिवारीफोटोशूट के दौरान पलक ने अलग-अलग पोज दिए हैं। फ्लोरल प्रिंसेस गाउन के साथ उन्होंने बालों में मेसी बन बनाया है, जो उनके पूरे लुक को और ज्यादा एलिगेंट बना रहा है।पलक तिवारीमेकअप की बात करें तो आंखों पर आईशैडो से कैटी लुक, आईलाइनर और मस्कारा से आंखों को खूबसूरती से डिफाइन किया गया है, वहीं न्यूड लिपस्टिक ने उनके ग्लैमरस अवतार को परफेक्ट फिनिश दी है।पलक तिवारीपलक तिवारी के इस अंदाज पर फैंस पूरी तरह फिदा नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कोई उन्हें डीवा, कोई बेबी डॉल, तो कोई कह रहा है कि “आपने आग लगा दी।” फायर और हार्ट इमोजी के साथ फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।पलक तिवारीPalak Tiwari Bold Look बिजली बिजली’ से मिली थी पहचान

वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी को हार्डी संधू के सुपरहिट सॉन्ग ‘बिजली बिजली’ से जबरदस्त पहचान मिली थी। इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आ चुकी हैं। अब फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।

पलक तिवारी

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading