Balod News : छत्तीसगढ़ के बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सभी कार्यालय एवं विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए आगामी दिनों में आचार संहिता लागू होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय (Restriction On Leave) में उपस्थित रहना आवश्यक है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी शासकीय अवकाश (Restriction On Leave) के दिनों में भी मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे तथा अति आवश्यक होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद से अवकाश की स्वीकृति उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे।
बता दें कि आज नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना) के चुनाव आब्र्जवरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बैठक में कहा- यह तय करना है कि चुनावों में कोई भी मनी पावर और मसल्स पावर से वोटरों को प्रभावित न कर सके। मॉडल कोड प्रभावी ढंग से लागू हो। चुनाव पूरी तरह हिंसा मुक्त हों।
इस बैठक के बाद अब पांचों राज्यों के लिए तारीखों का ऐलान होने की संभावना बढ़ गई है। इन राज्यों में 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक मतदान हो सकते हैं। तारीखों का ऐलान 8 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है। 2018 में 6 अक्टूबर को तारीखों का ऐलान हुआ था। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में 2018 की तरह एक ही चरण में मतदान हो सकता है। छत्तीसगढ़ में भी पिछली बार की तरह दो चरणों में मतदान होने की संभावना है।
पांचों राज्यों में मतदान की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती एकसाथ 10 से 15 दिसंबर के बीच हो सकती है। इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग भी पूरी तैयारियों में है। दो दिन पहले ही फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि नाम जोडऩे और काटने का काम नामांकन दाखिल होने तक जारी रहेगा।