Sunday, November 24, 2024
HomeराजनीतिCM Putla Dahan : सीएम और विधायक पर धाेखेबाजी का आरोप लगा...

CM Putla Dahan : सीएम और विधायक पर धाेखेबाजी का आरोप लगा फूंका पुतला

Saria News : बीते वर्ष नुआखाई जैसे पवित्र त्योहार के दिन ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्थानीय रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने सरिया क्षेत्र को रायगढ़ जिले में यथावत रखने की बात कही थी, लेकिन अपना वचन भंग कर जनभावनाओं का अनादर करते हुए क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वासघात करते हुए धोखा देने का आरोप लगाकर बुधवार को इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल सरिया ने अंचलवासियों के साथ मिलकर नवाखाई त्योहार को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाते हुए सरिया नगर के अटल चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक प्रकाश नायक का पुतला (CM Putla Dahan) दहन किया।

बता दें कि पिछले साल सीएम भूपेश बघेल (CM Putla Dahan) द्वारा प्रदेश में चार नए जिलों की घोषणा की गई थी। इसमें रायगढ़ से सारंगढ़, सरिया बरमकेला को अलग और बलौदाबाजार-भाटापारा से बिलाईगढ़ को अलग कर सारंगढ़-बिलाईगढ़ भी शामिल था। सरिया और बरमकेला अंचल के रहवासी रायगढ़ जिले में ही रहना चाहते थे। इसके लिए विगत वर्ष नवाखाई पर्व के दिन ही बड़ी संख्या में लोग सीएम भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पहुंचकर फरियाद की हमें रायगढ़ जिले में ही यथावत रखा जाए।

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वहां मौजूद जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों के समक्ष यह आश्वासन दिया गया था कि कोई भी नवीन जिला का निर्माण जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जाता है और आपकी सुविधा रायगढ़ जिले में रहने से है तो आप वहीं रहेंगे बशर्ते शासन की प्रक्रिया के तहत आप अपना आपत्ति दर्ज करा देंगे। जिसके बाद 20 दिसंबर को दावा आपत्ति के दौरान क्षेत्र के 224 गांव के 18 हजार से भी अधिक लोग एकत्रित होकर अपनी आपत्ति जताई थी। और इसी दिन विधायक प्रकाश नायक ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही थी कि भूपेश है तो भरोसा है हमर कका जेन ला कथे-ओ ला करथे।

इसके बाद भी सारंगढ़ में किया शामिल : लोगों के विरोध दर्ज कराने के बावजूद शासन ने सरिया और बरमकेला तहसील को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शामिल कर दिया। इसके विरोध में जिला संघर्ष समिति बरमकेला विकासखण्ड के बैनर तले बरमकेला विकासखण्ड के सभी ग्रामों को रायगढ़ जिले में यथावत रखने एक सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय तक आंदोलन, हड़ताल व चक्काजाम किया गया था और कोरोना जैसी भीषण महामारी के बीच भी नियमों का पालन करते हुए डटे रहे। इसके बाद भी सरकार को इसका कोई फर्क नहीं पड़ा।

कका नहीं धोखा है, धक्का मारो मौका है : आसन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए विश्वासघात कार्यक्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अंतर होता है।

हमें आश्वस्त किया गया था कि हमारा क्षेत्र रायगढ़ जिला में ही रहेगा जिसके बाद कांग्रेसी उत्साहित होकर नारेबाजी करते थे कि हमर कका जो बोलते हैं वो करते हैं लेकिन यह आश्वासन नहीं एक धोखा था…एक कपट था जो क्षेत्रीय विधायक प्रकाश नायक(CM Putla Dahan) एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस क्षेत्र के लोगों को छला है।

इसके लिए हम नवाखाई त्योहार को विश्वासघात दिवस के रूप मनाते हुए धोखेबाज, दगाबाज थारी मुख्यमंत्री व विधायक का पुतला दहन किया है। उन्होंने बताया कि सरिया क्षेत्र के प्रत्येक बूथ तथा प्रत्येक गांव में हम आज से ही विश्वास घात यात्रा निकालेंगे और सरिया रायगढ़ जिला में नहीं तो कांग्रेस को वोट नहीं का नारा लगाकर लोगों को ये बतायेंगे कि ये कका नहीं धोखा है, धक्का मारो मौका है।

पुलिस के साथ जमकर हुई झूमा झटकी : भारी बारिश के बावजूद सैंकड़ों की संख्या में भाजपाइयों और आमजन उपस्थित थे। भाजपाईयों ने पुलिस प्रशासन को चकमा देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक प्रकाश नायक का पुतला (CM Putla Dahan) फूंकने में सफल हो गए। इस बीच पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस प्रशासन के बीच जमकर झूमा झटकी हुई। मौके पर सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान महामंत्री द्वय, चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही, सेवकराम पटेल, जुगल किशोर अग्रवाल, जयरतन पटेल, राधाकांत देहरी, शशी डनसेना, राजकिशोर पाणिग्राही, रामकुमार नायक, बाबूलाल पटेल, तुलाराम डनसेना, मुरलीधर पटेल, कमल किशोर पटेल, शंभू प्रधान, वृन्दावन, अभी प्रधान, आनंद सतपथी समेत अन्य शामिल थे।