Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के 120 डीजे (Ganesh Utsav DJ) संचालकों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि आगामी गणेश पूजा विसर्जन में शाम 6 बजे तक गणेश डीजे साउंड के साथ करेंगे साथ ही साउंड संचालन में 8 बेस एवं 6 टॉप से अधिक का उपयोग नहीं करेंगे सहित अन्य कई निर्णय लिए गए जिसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दी गई।
बीते वर्ष नगर में झारखंड से दर्जनों डीजे (Ganesh Utsav DJ) साउंड बुलवाया गया था जिसके साउंड को लेकर पूरे नगर में हड़कंप था स्थिति ऐसी थी कि बुजुर्ग लोग दहशत में आ गए थे एवं इसकी शिकायत भी की गई थी वहीं इस स्थानीय डीजे संचालकों ने स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए डीजे के साउंड को लेकर बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित किया है कि डीजे साउंड से किसी को परेशानी न हो।
डीजे संचालक (Ganesh Utsav DJ) किरण मंडल अभिषेक गुप्ता राहुल देव बर्मन सूर्यकुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी 120 डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें साउंड संचालक को लेकर गंभीरता से बात हुई। हम सब क्षेत्र के डीजे साउंड चालकों ने एक राय में यह निर्णय लिया है कि साउंड उतना ही रखेंगे जिससे लोगों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो। डीजे संचालनकर्ताओं ने निर्णय की जानकारी अनुभाग्य अधिकारी राजस्व को भी दी।
नियम का उल्लंघन करने पर होगा जुर्माना : क्षेत्र के डीजे (Ganesh Utsav DJ) संचालन कर्ताओं ने कहा कि हम सब डीजे साउंड को लेकर लिए गए निर्णय का सख्ती से पालन करेंगे यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसे पर संघ की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। गणेश पूजा विसर्जन के दौरान अश्लील गाने को लेकर पिछले वर्ष जमकर विवाद हो गया था एवं कई ऐसे अश्लील गाने बजते हैं जिससे संभ्रांत लोग शर्मिंदा होते हैं जिसे देखते हुए डीजे संचालकों ने एक स्वर में निर्णय लिया है कि बुकिंग से पहले हम बुकिंग करता को पूरे कायदे कानून से अवगत कराएंगे एवं अश्लील गाने किसी भी स्थिति में नहीं बजाएंगे।
दूसरे प्रदेशों से आए डीजे पर भी नियम होगा लागू : पिछले वर्ष गणेश पूजा विसर्जन में दर्जनों डीजे साउंड झारखंड के विभिन्न शहरों से बुलाए गए थे जिसमें 18 बेश,18 टॉप थे साउंड इतना अधिक था कि लोग दहशत में आ गए थे स्थानीय डीजे संचालनकर्ताओं ने डीजे साउंड को लेकर दूसरे प्रदेश से आए डीजे पर भी नियम लागू करने की बात कही।