Friday, November 8, 2024
HomeखेलBharat Vs Pak : आज दोबारा से खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला,...

Bharat Vs Pak : आज दोबारा से खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानिए मौसम का हाल

india vs Pakistan Live Updates : एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान (Bharat Vs Pak) मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रविवार को पूरा नहीं हो सका। अब मुकाबला आज (रिजर्व-डे) दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी।

भारतीय पारी (Bharat Vs Pak) Asia Cup 2023के दौरान शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए। ग्राउंड स्टाफ करीब 4 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास करता रहा। स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया, तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने का प्रयास किया गया।

इस दौरान अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया। वे रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला हुआ।

हाफ सेंचुरी जमाकर आउट हुए रोहित और गिल
मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने सलमान अली आगा के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।