Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिMallikarjun Kharge : शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर जमकर गरजे खडग़े!...

Mallikarjun Kharge : शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर जमकर गरजे खडग़े! बड़े आराम से चैन की बंसी बजाते हो…

Chhattisgarh News : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) दो दिवसीय दौरे पर छग पहुंचे हुए हैं। गुरूवार रात करीब 9 बजे कांग्रेस नेताओं की बैठक लेने के बाद आज शुक्रवार को राजनांदगांव में छग सरकार द्वारा आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलनÓ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खडग़े जमकर बरसे। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियां आईटी और ईडी को भी आड़े हाथों लिया।

मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मोदी सरकार लगातार ईडी और आईटी का गलत इस्तेमाल कर रही है। दोनों ही केंद्रीय एजेंसियां लोकतंत्र का नाश कर रही हैं। भाजपा भारत के टुकड़े करने में लगी है। खडग़े ने केंद्र पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की कार्रवाई के बाद भी हम मजबूती से खड़े हैं।

इसके पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद भी किया। खडग़े बोले- इन्हीं की बदौलत मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना। भाषण की शुरुआत में खडग़े ने राजनांदगांव के पुरोधाओं का स्मरण करने के साथ ही गुरु घासीदास, शहीद वीरनारायण सिंह को नमन किया। कहा कि, छत्तीसगढ़ का इतिहास बलिदान का है। यह सांप्रदायिक सद्भाव की धरती है।

जांजगीर में मैं ‘भरोसे का सम्मेलनÓ में आया था। जांजगीर में मेडिकल कालेज का नामकरण मिनी माता के नाम से किया गया है। खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, यहां के लोग बहुत मासूम हैं। अपने काम में मसरुफ रहते हैं। दूसरी बातों में इनको ध्यान नहीं रहता। गांधी जी कहते थे कि मैं ऐसे भारत का निर्माण करना चाहता हूं, जहां गरीब से गरीब आदमी भी महसूस करें कि देश उनका है। केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की बहुत तारीफ की।

खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने अंत में शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने मंच से कहा कि, ‘गरीबों को फकत उपदेश की घुट्टी पिलाते हो, बड़े आराम से तुम चैन की बंसी बजाते हो। नजर आता नहीं गरीब की आंखों में तो खुशहाली कहां, तुम रात-दिन झूठे उन्हें सपने दिखाते होÓ। खडग़े ने कहा कि, ये लोग दूसरों की तरफ उंगली दिखाते हैं, लेकिन चार उंगली इनकी तरफ है, ये नहीं देखते। उन्होंने कहा कि, मोदी पहले कहते थे कि प्रधानमंत्री बनने पर नौजवानों को 2 करोड़ नौकरियां मिलेंगी सरकार को 10 साल हो गए 20 करोड़ नौकरियां कहां है?

रमन पर बरसे भूपेश : इससे पहले सीएम ने भूपेश ने रमन सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रमन की विधायकी वाला राजनांदगांव सबसे पिछड़े जिलों में आता था। राजनांदगांव जिला के रमन सिंह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, देश में जो 110 पिछड़े जिले हैं, उसमें एक जिला राजनांदगांव भी है। 15 साल में यह पिछड़े जिले में रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे थे और केवल यहां लूटपाट का ही काम होता था। चिटफं ड कंपनी के नाम पर यहां के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया गया। लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार ने लोगों को उनका पैसा वापस दिलवाया।