Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिModi Raigarh Visit : 14 को रायगढ़ में पीएम मोदी, ओपी चौधरी...

Modi Raigarh Visit : 14 को रायगढ़ में पीएम मोदी, ओपी चौधरी के लिए मांगेंगे वोट

Raigarh News : छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 में ज़ुटी भाजपा की परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर नगर से शुरू होगी। दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली इस पहली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं जशपुरनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। बिलासपुर में परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Raigarh Visit) शिरकत करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी 14 को रायगढ़ आ आएंगे।

पीएम मोदी रायगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी कोड़ातराई में 14 सितंबर की दोपहर डेढ़ बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री का अगस्त महीने में छत्तीसगढ़ दौरा तय था लेकिन मोदी का प्रवास टल गया था। इससे पहले पीएम मोदी 5 जुलाई को रायपुर आए थे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश व जिला भाजपा रायगढ़ जुट गई है।

बुधवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने रायगढ़ जिला भाजपा की बैठक ली। बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों से कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में रायगढ़ सांसद गोमती साय, बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

दो रेल लाईनों का लोकार्पण कर सकते हैं पीएम : 14 सितंबर को पीएम मोदी (Modi Raigarh Visit) पहले मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे। वहां से सीधे रायगढ़ के कोंडातराई सभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा लेने के अलावा प्रधानमंत्री केंद्रीय परियोजनाओं से जुड़े कुछ लोकार्पण भी कर सकते हैं। खरसिया से धरमजयगढ़ रेल लाइन और एनटीपीसी लारा से तलाईपाली रेल लाइन प्रोजेक्ट की लोकार्पण करने की संभावना दिख रही है।

कहा जा रहा है कि दोनों प्रोजेक्ट का विधिवत लोकार्पण पीएम (Modi Raigarh Visit) के हाथों कराया जा सकता है। एनटीपीसी लारा के दूसरे चरण में दो नए यूनिटों की स्थापना के लिए हाल ही में भेल के साथ एग्रीमेंट किया गया है। इसका शिलान्यास कराने की भी कोशिश की जा रही है लेकिन यह अभी तय नहीं है।

वहीं रायगढ़ सीट पर भाजपा पूर्व आईएएस ओमप्रकाश चौधरी को उतार सकती है। इस हिसाब से छग विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की पहली सभा ओपी के लिए होगी। यह भाजपा में उनके कद को दिखाता है। पिछले विस चुनाव में खरसिया सीट पर ओपी के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा की थी। इस बार पीएम खुद उनके लिए जमीन तैयार करेंगे।