Thursday, November 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजBarish Breaking : कुछ देर में बदलेगा मौसम, रायपुर, रायगढ़ समेत 21...

Barish Breaking : कुछ देर में बदलेगा मौसम, रायपुर, रायगढ़ समेत 21 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Forecast : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश (Barish Breaking ) हुई है। रायपुर में आज सुबह से ही बदल छाए हुए हैं। यहां बीते दिनों सोमवार को देर शाम गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी। प्रदेश में कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक ला गया था, जो अब हट गया है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार छत्तीसगढ़ और आस-पास के इलाकों में मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इस वजह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश (Barish Breaking ) के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा-आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे छत्तीसगढ़ में एक बार फि र मौसम बदलने वाला है।

इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 3 घंटे यानि अभी शाम 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 घंटों में राजधानी रायपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, नारायणपुर, सुकमा, सूरजपुर और सरगुजा में हल्की से मध्यम बारिश (Barish Breaking ) होने की संभावना है।