Thursday, November 7, 2024
HomeराजनीतिArvind Kejriwal CG Visit : फिर छत्तीसगढ़ आएंगे अरविंद केजरीवाल और मान,...

Arvind Kejriwal CG Visit : फिर छत्तीसगढ़ आएंगे अरविंद केजरीवाल और मान, देंगे 10वीं गारंटी

Raipur News : लोकसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन में होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र रूप से चुनाव लडऩे की तैयारी में आम आदमी पार्टी जुट चुकी है। पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal CG Visit) लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। अगले महीने सितंबर में फिर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दौरा प्रस्तावित है।

इस बार वे बस्तर संभाग में पहुंचेंगे। पार्टी पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं का दौरा 16 सिंतबर को प्रस्तावित है। इस दौरान वे प्रदेश की जनता को जनसभा में 10वीं गारंटी देंगे। गौरतलब है कि इस महीने बीते 19 अगस्त को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal CG Visit) और भगवंत मान रायपुर दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए 9 गांरटी कार्ड जारी किए थे।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal CG Visit) और भगवंत मान जगदलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पार्टी तैयारियों में जुट गई है। इस जनसभा में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की बस्तर संभाग की ये जनसभा प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देगी। बस्तर इस बार प्रदेश में होने वाले बड़े सियासी बदलाव में बड़ी भूमिका निभाने वाली है।

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान छत्तीसगढ़ में दो बार चुनाव सभा कर चुके है. रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और बिलासपुर में चुनावी सम्मेलन किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सक्रियता को देख कर राजनीतिक जानकर ये कह रहे है. आम आदमी पार्टी का 2018 विधानसभा चुनाव में ज्यादा प्रभाव नहीं था. लेकिन इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव की तरह प्रभाव डालने की कोशिश की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है.