Raipur News : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण और सुचारू तरीके से पूरा करने के लिए आज पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक (DGP Meeting) की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य उड़ीसा, झारखंड, मध्य प्रदेश के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक की गई। जिसमें पड़ोसी राज्यों के डीजीपी शामिल हुए। इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों और उनके मूवमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से नक्सलियों के द्वारा चुनाव के कामों को प्रभावित करने से रोकने के लिए प्रयासों पर बात की गई। इसके अलावा नक्सलियों की रणनीति, सुरक्षा बलों की काउंटर रणनीति पर चर्चा की गई। साथी माओवादी के सप्लाई नेटवर्क, क्रासिंग पॉइंट, फ ोर्स के नए फ ॉरवर्ड कैम्पों की स्थापना, बॉर्डर थाना क्षेत्रों के आपसी संबंध में जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बैठक (DGP Meeting) में छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ओडि़शा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल, झारखंड के डीजीपी अजय सिंह के अलावा केन्द्रीय एजेंसियों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी के कई सीनियर अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा मध्यप्रदेश के बालाघाट जोन और छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर, राजनांदगांव, रायपुर रेंज के आईजी शामिल हुए। साथ ही इन पड़ोसी राज्यों से लगे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर और सरगुजा, बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े।
जानकारी के मुताबिक, इसके पहले 25 जुलाई 2023 को आंधप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र तो वही 19 अगस्त 2023 को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तप्रदेश के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक (DGP Meeting) की गई। इस बैठक में भविष्य में बेहतर अन्तर्राज्यीय समन्वय बनाने के लिए रेंज, जिला, अनुविभाग और थाना स्तर पर कोऑर्डिनेशन बैठक कराया जाने का निर्णय लिया गया है।
भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिनों तक अफसरों की बैठक लेकर कड़े निर्देश जारी किए थे। इसके बाद अफसर अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं और लगातार बैठक कर रहे।