India vs Ireland 3rd T-20 : भारत और आयरलैंड (India vs Ireland ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की नजर जीत हासिल कर मेजबान टीम का सुफड़ा साफ करने पर होगी। जबकि दूसरी ओर मेजबान टीम आयरलैंड अपना सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।
भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप पर
डबलिन के मैदान पर ही खेले जाने वाले इस तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम (India vs Ireland ) की नजरें आयरलैंड को लगातार तीसरी बार टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई दोनों श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में आइरिस टीम का सुफड़ा साफ किया है। वहीं दूसरी ओर आयरलैंड की टीम आज एक बार फिर से भारत के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने के सपने के साथ मैदान पर उतरेगी।
पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड
दोनों टीमों (India vs Ireland ) के बीच इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। हालांकि, शुरुआत में यहां स्विंग गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद उपलब्ध रहती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के बेहतर होती जाती है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी यहां बल्लेबाजों का दबदबा रहा है।
बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड की तो भारत और आयरलैंड (India vs Ireland ) के बीच अब तक सात टी-20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों में बाजी मारी है, जिसमें से छह मुकाबले इसी मैदान पर खेले गए हैं। जबकि आयरलैंड को आज भी भारत के खिलाफ अपनी जीत की तलाश है।