Aadhaar Update New Rules : आधार कार्ड अपडेट का आज से बदल जाएगा नियम, घर बैठे हो जाएंगे ये सभी काम

By admin
5 Min Read
Aadhaar Update New Rules

Aadhaar Update New Rules : आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने (Aadhaar Update) प्रक्रिया को पहले से अधिक तेज, आसान और पूरी तरह डिजिटल बनाने के लिए कई नए नियमों का ऐलान किया है।

ये नए नियम 1 नवंबर 2025 से लागू होंगे। इसके तहत लोग अपने नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अब घर बैठे ऑनलाइन अपडेट (Aadhaar Update New Rules) कर सकेंगे। इसके लिए अब आधार सेवा केंद्रों पर उन्हें लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी।

UIDAI का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य (Aadhaar Update New Rules) सेवाओं को पहले से अधिक सुरक्षित, यूजर-फ्रेंडली और समय की बचत करने वाला बनाना है।

ये भी पढ़ें : Sainik School Admission 2026 : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की नई तारीख घोषित

क्या-क्या बदलेगा

1. ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा

अब तक किसी भी तरह के सुधार या बदलाव के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था। लेकिन नए सिस्टम में पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया जा सकेगा। UIDAI पोर्टल पर जाकर यूजर्स की ओर से जमा की गई जानकारी की डिजिटल वेरिफिकेशन सरकारी दस्तावेजों जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड के जरिए की जाएगी। इससे (Aadhaar Update Online) प्रोसेस तेज और विश्वसनीय दोनों बन जाएगा।

2. आधार-पैन लिंकिंग की नई डेडलाइन

UIDAI के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी PAN धारकों के लिए (Aadhaar PAN Link) अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। अगर यह समय सीमा चूक गई, तो 1 जनवरी 2026 से PAN कार्ड डिएक्टिवेट (Aadhaar Update New Rules) हो जाएगा। इससे टैक्स और अन्य वित्तीय लेन-देन पर असर पड़ेगा। साथ ही, जो लोग नया PAN कार्ड बनवाएंगे, उन्हें अब आधार आधारित वेरिफिकेशन भी पूरा करना होगा।

ये भी पढ़ें : Crime News :-थाना प्रभारी घरघोड़ा के साथ गांजा रेड कार्रवाई में साइबर सेल, पूंजीपथरा और यातायात पुलिस की घेराबंदी ने दिलाई बड़ी सफलता

3. डिजिटल KYC अब पूरी तरह पेपरलेस

UIDAI ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए KYC प्रक्रिया को भी डिजिटल बना दिया है। अब ग्राहक तीन तरीकों से KYC कर सकेंगे—आधार OTP-आधारित वेरिफिकेशन, वीडियो KYC और इन-पर्सन वेरिफिकेशन (वैकल्पिक)। यह नया सिस्टम खाता खोलने और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया को कुछ ही मिनटों में पूरा कर देगा।

4. आधार अपडेट की फीस भी बदली

UIDAI ने (Aadhaar Update Fee) के लिए नए फीस स्ट्रक्चर का भी ऐलान किया है।

नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट के लिए अब 75 रुपये फीस लगेगी।

बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो) के लिए फीस 125 रुपये कर दिया गया है।

बच्चों (5–7 वर्ष और 15–17 वर्ष) के लिए बायोमेट्रिक अपडेट (Aadhaar Update New Rules) पूरी तरह मुफ्त है।

14 जून 2026 तक ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेट भी मुफ्त है।

14 जून 2026 के बाद अपडेट शुल्क 75 रुपये रहेगा।

आधार रीप्रिंट की फीस 40 रुपये रहेगी।

होम एनरोलमेंट की सेवा के लिए 700 रुपये (पहला व्यक्ति) और 350 रुपये (उसी पते पर अन्य व्यक्ति) फीस रहेगी।

ये भी पढ़ें : Raigarh News तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को हाथियों के झुंड ने तालाब किनारे तक खींचकर रखा

UIDAI का संदेश

UIDAI अधिकारियों ने कहा कि यह डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच नागरिकों को अपने आधार (Aadhaar Update New Rules) से जुड़ी जानकारियों को खुद मैनेज करने की आज़ादी देगी और सेवाओं को और पारदर्शी बनाएगी। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि (Aadhaar PAN Link Deadline) बेहद अहम है। इसे न मानने पर वित्तीय लेन-देन और टैक्स संबंधित कामों में गंभीर दिक्कतें आ सकती हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading